‘तेरी बाहों से..’- ‘रामायण’ की सीता का ऐसा वीडियो देख भड़के लोग, बोले- इज्जत रास नहीं आ रही
‘तेरी बाहों से..’- ‘रामायण’ की सीता का ऐसा वीडियो देख भड़के लोग, बोले- इज्जत रास नहीं आ रही
Ramayan Sita Troll: धारावाहिक रामायण में सीता का किरदार अदा करने वाली दीपिका चिखलिया को डांस वाला वीडियो शेयर करना भारी पड़ गया है. उन्हें इंस्टा पर ट्रोल होना पड़ा है.
Ramanand Sagar Ramayan Sita Troll: रामानंद सागर के टीवी धारावाहिक ‘रामायण‘ को प्रासारित हुए सालों बीत गए, लेकिन इस सीरियल के किरदारों को लोग आज भी भगवान का दर्जा देते हैं. रामानंद सागर की रामायण में मां सीता का रोल दीपिका चिखलिया ने निभाया था. लोगों से उन्हें खूब प्यार और सम्मान मिलता है, लेकिन बीते दिनों दीपिका अपने एक वीडियो के कारण लोगों के निशाने पर आ गईं.
दीपिका चिखलिया ने इंस्टाग्राम पर एक रील्स शेयर किया, जिसमें वो ‘ओ मेरे शोना रे’ गाने पर डांस करती हुईं नज़र आ रही हैं. डांस के दौरान उन्होंने क्रीम कलर का शरार पहना हुआ है और कानों मे बड़ा सा झुमका भी दिखाई दे रहा है. दीपिका का ओवरऑल लुक बेहद सिंपल और देसी ही था. लेकिन सीरियल मां सीता का रोल निभाने वाली दीपिका को ऐसे गाने पर डांस करना भारी पड़ गया और लोग उन्हें नसीहतें देने लगें.
लोगों ने किए ऐसे ऐसे कमेंट
ट्रोल्स वीडियो के आते ही पीछे पड़ गए. एक यूजर ने लिखा, “हे माते, काहे अपनी सम्मानित छवि बदल रही हैं ढलती उम्र में?.” एक यूज़र ने दीपिका को अरुण गोविल जिन्होंने सीरियल में राम का किरदार निभाया था, उनसे सीखने की सलाह दे दी और लिखा, “लगता है आपको सीता माता के अभिनय के जरिए जो गरिमा प्राप्त हुई है वो रास नहीं हा रहा. अरुण गोविल जी से कुछ सीखिए. ये सबके वजह से जो आपको हाथ जोड़कर संबोधित करते हैं, वो भी हाय हेल्लो में उतर जाएंगे.”
लोग यहीं नहीं रुके. एक ने कमेंट किया, “ढलती उम्र में छवि खराब कर रही हैं. इतना सम्मान मिला देश से, कम पड़ा आपको.” एक ने लिखा, “दीपका जी आपमें सभी को सीता मां का रूप दिखता है. आप ऐसा न करें.” हालांकि कुछ लोग दीपिका का सपोर्ट करते भी दिखे. एक यूज़र ने लिखा, “ये उनकी अपनी पसंद है.”
सपोर्ट में भी किए गए कमेंट
एक यूज़र ने ट्रोल्स की क्लास लगाते हुए लिखा, “इन्होंने बोला था आपको कि इनको माता माना जाए. इनको रिसपेक्ट चाहिए, इन्होंने अपना काम किया सिर्फ…जिसको एक्टिंग कहते हैं. आपको अच्छी लगी अच्छी बात है. इनकी लाइफ है इनकी सोच है इनकी आजादी है…आप क्या करते हैं लाइफ में इन्होंने कभी टोका है?”
Ramayan Sita Troll: धारावाहिक रामायण में सीता का किरदार अदा करने वाली दीपिका चिखलिया को डांस वाला वीडियो शेयर करना भारी पड़ गया है. उन्हें इंस्टा पर ट्रोल होना पड़ा है.
Ramanand Sagar Ramayan Sita Troll: रामानंद सागर के टीवी धारावाहिक ‘रामायण‘ को प्रासारित हुए सालों बीत गए, लेकिन इस सीरियल के किरदारों को लोग आज भी भगवान का दर्जा देते हैं. रामानंद सागर की रामायण में मां सीता का रोल दीपिका चिखलिया ने निभाया था. लोगों से उन्हें खूब प्यार और सम्मान मिलता है, लेकिन बीते दिनों दीपिका अपने एक वीडियो के कारण लोगों के निशाने पर आ गईं.
दीपिका चिखलिया ने इंस्टाग्राम पर एक रील्स शेयर किया, जिसमें वो ‘ओ मेरे शोना रे’ गाने पर डांस करती हुईं नज़र आ रही हैं. डांस के दौरान उन्होंने क्रीम कलर का शरार पहना हुआ है और कानों मे बड़ा सा झुमका भी दिखाई दे रहा है. दीपिका का ओवरऑल लुक बेहद सिंपल और देसी ही था. लेकिन सीरियल मां सीता का रोल निभाने वाली दीपिका को ऐसे गाने पर डांस करना भारी पड़ गया और लोग उन्हें नसीहतें देने लगें.
लोगों ने किए ऐसे ऐसे कमेंट
ट्रोल्स वीडियो के आते ही पीछे पड़ गए. एक यूजर ने लिखा, “हे माते, काहे अपनी सम्मानित छवि बदल रही हैं ढलती उम्र में?.” एक यूज़र ने दीपिका को अरुण गोविल जिन्होंने सीरियल में राम का किरदार निभाया था, उनसे सीखने की सलाह दे दी और लिखा, “लगता है आपको सीता माता के अभिनय के जरिए जो गरिमा प्राप्त हुई है वो रास नहीं हा रहा. अरुण गोविल जी से कुछ सीखिए. ये सबके वजह से जो आपको हाथ जोड़कर संबोधित करते हैं, वो भी हाय हेल्लो में उतर जाएंगे.”
लोग यहीं नहीं रुके. एक ने कमेंट किया, “ढलती उम्र में छवि खराब कर रही हैं. इतना सम्मान मिला देश से, कम पड़ा आपको.” एक ने लिखा, “दीपका जी आपमें सभी को सीता मां का रूप दिखता है. आप ऐसा न करें.” हालांकि कुछ लोग दीपिका का सपोर्ट करते भी दिखे. एक यूज़र ने लिखा, “ये उनकी अपनी पसंद है.”
सपोर्ट में भी किए गए कमेंट
एक यूज़र ने ट्रोल्स की क्लास लगाते हुए लिखा, “इन्होंने बोला था आपको कि इनको माता माना जाए. इनको रिसपेक्ट चाहिए, इन्होंने अपना काम किया सिर्फ…जिसको एक्टिंग कहते हैं. आपको अच्छी लगी अच्छी बात है. इनकी लाइफ है इनकी सोच है इनकी आजादी है…आप क्या करते हैं लाइफ में इन्होंने कभी टोका है?”
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :