Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

मेरी दादी को पहले गूंगी गुड़िया बुलाते थे लोग, खुद को ‘पप्पू’ बुलाए जाने पर बोले राहुल गांधी

मेरी दादी को पहले गूंगी गुड़िया बुलाते थे लोग, खुद को ‘पप्पू’ बुलाए जाने पर बोले राहुल गांधी
खुद को पप्पू कहे जाने के सवाल पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "मुझे इसकी परवाह नहीं है. आप मुझे कुछ भी बुला सकते हैं. मुझे इस ध्यान देने की जरूरत नहीं है."



कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें ‘पप्पू’ कहलाने में कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि यह उनके प्रचार अभियान (Propaganda Campaign) का हिस्सा है. राहुल ने ‘द बॉम्बे जर्नी’ के साथ एक इंटरव्यू में कहा, “यह उनके मन में है. यह उनके दिल में डर दिखाता है.” यह इंटरव्यू भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तब लिया गया था जब यह मुंबई में थी. अभी फिलहाल यात्रा रूकी हुई है और 3 जनवरी को यह फिर से शुरू होगी. राहुल की अगुवाई में यह यात्रा 3 जनवरी को कश्मीरी गेट के निकट से होते हुए गाजियाबाद के लोनी पहुंचेगी.

राहुल गांधी ने इंटरव्यू में कहा, “मैं सभी तरह के नाम-पुकार (name-calling) का स्वागत करता हूं, मुझे अच्छा लग रहा है, कृपया मेरा और नाम लें.” विपक्षी दल खासकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से राहुल गांधी पर हमला करने के लिए ‘पप्पू’ नाम का इस्तेमाल किया जाता रहा है.

अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “उन्हें आयरन लेडी कहने से पहले गूंगी गुड़िया कहा जाता था. वही लोग जो मुझ पर 24 घंटे हमला किया करते हैं, उनको गूंगी गुड़िया कहा करते थे. और अचानक गूंगी गुड़िया आयरन लेडी बन गई. वह हमेशा से आयरन लेडी रही हैं.”
इंदिरा मेरी दूसरी मांः राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, “मुझे इसकी परवाह नहीं है. आप मुझे कुछ भी बुला सकते हैं. मुझे इस ध्यान देने की जरूरत नहीं है.” इंदिरा गांधी को लेकर राहुल ने कहा, “वह मेरे जीवन का प्यार थी. मेरी दूसरी मां.”

राहुल गांधी ने कहा, “क्या आप चाहेंगे कि कोई महिला उनके (इंदिरा गांधी) गुणों के साथ जीवन में बस जाए?” उन्होंने कहा, “यह एक दिलचस्प सवाल है. मेरी मां और दादी के गुणों का मिश्रण अच्छा है.”

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा करीब एक हफ्ते के विश्राम के बाद आगामी 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश पहुंचेगी और फिर 3 दिनों तक पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों से होते हुए 6 जनवरी को हरियाणा के पानीपत में दाखिल होगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह यात्रा 12 जनवरी को पंजाब में प्रवेश करेगी जहां से उसे फिर जम्मू-कश्मीर जाना है.

राहुल गांधी की अगुवाई में यह यात्रा 3 जनवरी को सुबह कश्मीरी गेट के निकट से होते हुए गाजियाबाद के लोनी पहुंचेगी और इस तरह से वह देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में दाखिल होगी. भारत जोड़ो यात्रा 3 से 5 जनवरी तक उत्तर प्रदेश में रहेगी जिस दौरान राहुल गांधी और अन्य भारत यात्री गाजियाबाद, बागपत, शामली एवं कैराना में पदयात्रा करेंगे. इसके बाद वे हरियाणा के पानीपत में दाखिल होंगे.
J&K में यात्रा में शामिल होंगे अब्दुल्ला और महबूबा

भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को राजधानी दिल्ली पहुंची और अगले साल 3 जनवरी को कश्मीरी गेट से फिर से शुरू होकर उत्तर में अपनी शेष यात्रा पूरा करेगी. जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती यात्रा में शामिल होंगे.

राहुल गांधी अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हाल ही में हुए झड़प को लेकर दिए अपने बयानों की वजह से चर्चा में हैं.
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]