Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

BJP-RSS मेरे लिए गुरु की तरह, अखिलेश-मायावती से रिश्ता तो है…- राहुल गांधी

BJP-RSS मेरे लिए गुरु की तरह, अखिलेश-मायावती से रिश्ता तो है…- राहुल गांधी

अगले हफ्ते से फिर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस उनके लिए गुरु की तरह है और मैं उन्हें अपना गुरु मानता हूं.



अगले हफ्ते से फिर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आरएसएस उनके लिए गुरु की तरह है और मैं उन्हें अपना गुरु मानता हूं. भारत जोड़ो यात्रा के पहले चरण के बारे में राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा सफल रही. नफरत और हिंसा के खिलाफ यह यात्रा निकाली गई थी. कड़ाके की ठंड में हाफ टी-शर्ट में रहने को लेकर राहुल ने कहा, “मैं ठंड से नहीं डरता, मुझे ठंड नहीं लग रही है. जब लगेगी तो स्वेटर पहन लूं.”

भारत जोड़ो यात्रा की कामयाबी की बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी कि इस यात्रा के जरिए भारत को सोचने का नया तरीका देना की कोशिश की है. भारत को जीने का नया तरीका देने की कोशिश है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के पास पैसे की कोई कमी नहीं हैं. बीजेपी वाले मेरे खिलाफ कैंपेन चलाते रहते हैं.
यात्रा के लिए सबको धन्यवादः राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “भारत जोड़ो यात्रा सफल रही है. मैं इसके लिए सबको धन्यवाद देता हूं, जो हमारे साथ आए. मैं आरएसएस वालों का भी धन्यवाद करता हूं क्योंकि जितना वो हम पर आक्रमण करते हैं उतनी हमें ऊर्जा मिलती है. मैं चाहता हूं वो और आक्रामक रूप से हम पर आक्रमण करते रहें.” इसे हमें सीखने को मिलता है. मैं इन्हें अपना गुरु मानता हूं.”

अखिलेश और मायावती के बारे में राहुल ने कहा, “अखिलेश जी हैं, मायावती जी हैं, वो नफरत का हिंदुस्तान नहीं चाहते, तो हममें और उनके एक मनोवैज्ञानिक रिश्ता तो है.”

दिल्ली में संवाददाताओं से बात करते राहुल गांधी ने कहा, “मुझे जमीन से जो जानकारी मिल रही है, उससे पता चलता है बीजेपी के लिए अगले चुनाव में जीतना मुश्किल होगा. बड़े पैमाने पर सत्ता विरोधी माहौल है.” यात्रा की सुरक्षा में चूक से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता और उनकी (राहुल की) सुरक्षा से जुड़े विषय पर सरकार का अलग-अलग मापदंड हैं.राहुल ने कहा, “मेरा लक्ष्य देश को वैकल्पिक दृष्टिकोण देने का है.” उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार की भ्रम वाली विदेश नीति है.
मैं कैसे बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलूंः राहुल गांधी

ठंड में टी-शर्ट में रहने की बात पर राहुल गांधी ने कहा, “यात्रा के बाद मैं वीडियो बना दूंगा कि ठंड में कैसे टी-शर्ट में रहा जा सकता है. मेरी टी-शर्ट से क्या दिक्कत है.” फिर हंसी मजाक करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मैं ठंड से नहीं डरता, मुझे ठंड नहीं लग रही है. जब लगेगी तो स्वेटर पहन लूंगा.”

सुरक्षा से जुड़े मामले पर राहुल गांधी ने कहा, “मुझे बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठने को कहते है, ऐसे में मैं कैसे यात्रा करूं. उनके नेता खुली जीप में जाते हैं, उनके लिए प्रोटोकाल अलग और मेरे लिए अलग. यह पैदल यात्रा है और मैं कैसे बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलूं.”
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]