सूर्यकुमार यादव के करियर का सबसे बड़ा साल बनने वाला है 2023, सालों से किया इंतजार
सूर्यकुमार यादव के करियर का सबसे बड़ा साल बनने वाला है 2023, सालों से किया इंतजार
23 ke Teesmaarkhan: सूर्यकुमार यादव का साल 2023 में वो ख्वाब पूरा हो सकता है, जिसके सपने वो सालों से देख रहे हैं. सूर्या के पास उस ख्वाब को हकीकत में बदलने का मौका है
सूर्यकुमार यादव साल 2023 की शुरुआत उपकप्तानी के साथ करेंगे
दमदार, कमाल, शानदार, जबरदस्त…सूर्यकुमार यादव के लिए साल 2022 बिल्कुल ऐसा ही रहा. साल की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ दमदार अंदाज में करते हुए उन्होंने खत्म न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में तबाही मचाकर की. सूर्या इस साल सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन जड़ने वाले दूसरे भारतीय हैं. उन्होंने इस साल 1422 रन बनाए. वहीं उनके नाम इस साल वर्ल्ड टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन जड़ने का भी रिकॉर्ड है. सूर्या ने 31 टी20 मैचों में 1164 रन जड़े थे, जिसमें 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है. उनका स्ट्राइक रेट 187.43 का रहा.
इस साल उनके दमदार प्रदर्शन का ही परिणाम था कि साल खत्म होते-होते उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिल गई. यानी नए साल की शुरुआत भारतीय टीम की उपकप्तानी के साथ करेंगे. सूर्या के लिए ये महज एक जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि बोर्ड का एक इशारा है कि उन्हें अब अपनी कमर कस लेनी चाहिए. उन्हें आगे जिम्मेदारी उठानी पड़ सकती है. यानी साल 2023 सूर्या के करियर के लिए सबसे अहम और सबसे बड़ा साबित होने वाला है. ये साल ही तय करेगा कि बोर्ड को उनमें कितनी संभावनाएं दिख रही है.
कमर कस लें सूर्या
2023 सूर्या के लिए चुनौतियों से भरा होने वाला है. सबसे पहली चुनौती तो जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज की है, जहां हार्दिक पंड्या कप्तान और उन्हें उपकप्तानी मिली है. सबसे पहले तो उन्हें अपनी 2022 वाली फॉर्म को इस साल भी जारी रखनी होगी. वो भी उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए. दूसरा उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभाले और लीडरशिप की क्वालिटी भी सीखें. यहां से उनके करियर में एक बड़ा मोड़ आ सकता है.
3 महीने दनादन मैच
आने वाले 3 महीने सूर्या के लिए पूरी तरह से बिजी रहने वाले हैं. श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के बाद भारत न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा. जहां उसे 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. न्यूजीलैंड के बाद भारत 9 फरवरी से 22 मार्च के बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ घर में 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा. यानी अगले महीने सूर्या को 6 टी20 और 9 वनडे मैच खेलने है. उनके सामने वनडे में ही भी टी20 वाली लय को बरकरार रखने की चुनौती होगी, क्योंकि इस साल उन्हें वो टूर्नामेंट खेलने का मौका मिल सकता है, जिसका सपना वो सालों से देख रहे हैं. सपना वनडे वर्ल्ड खेलने का, जो इसी साल भारत की मेजबानी में अक्टूबर में खेला जाएगा.
साल 2023 में पूरा हो सकता ख्वाब
सूर्या का ये सपना इस साल पूरा हो सकता है. सिर्फ खेलने का ही क्यों, चैंपियन बनने का भी ख्वाब पूरा हो सकता है. साल 2023 उनके करियर का सबसे बड़ा साल बनने वाला है. वनडे वर्ल्ड कप से पहले सितंबर में एशिया कप खेला जाना है, जिसमें भारत को इस साल हार का सामना करना पड़ा था. यानी सूर्या के सामने इस साल 2 बड़े टूर्नामेंट में भारत को जीत दिलाने की चुनौती है. यानी एक कमाल से वो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं तो एक छोटी सी गलती उन्हें हीरो से जीरो भी बना सकती है.
23 ke Teesmaarkhan: सूर्यकुमार यादव का साल 2023 में वो ख्वाब पूरा हो सकता है, जिसके सपने वो सालों से देख रहे हैं. सूर्या के पास उस ख्वाब को हकीकत में बदलने का मौका है
सूर्यकुमार यादव साल 2023 की शुरुआत उपकप्तानी के साथ करेंगे
दमदार, कमाल, शानदार, जबरदस्त…सूर्यकुमार यादव के लिए साल 2022 बिल्कुल ऐसा ही रहा. साल की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ दमदार अंदाज में करते हुए उन्होंने खत्म न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में तबाही मचाकर की. सूर्या इस साल सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन जड़ने वाले दूसरे भारतीय हैं. उन्होंने इस साल 1422 रन बनाए. वहीं उनके नाम इस साल वर्ल्ड टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन जड़ने का भी रिकॉर्ड है. सूर्या ने 31 टी20 मैचों में 1164 रन जड़े थे, जिसमें 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है. उनका स्ट्राइक रेट 187.43 का रहा.
इस साल उनके दमदार प्रदर्शन का ही परिणाम था कि साल खत्म होते-होते उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिल गई. यानी नए साल की शुरुआत भारतीय टीम की उपकप्तानी के साथ करेंगे. सूर्या के लिए ये महज एक जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि बोर्ड का एक इशारा है कि उन्हें अब अपनी कमर कस लेनी चाहिए. उन्हें आगे जिम्मेदारी उठानी पड़ सकती है. यानी साल 2023 सूर्या के करियर के लिए सबसे अहम और सबसे बड़ा साबित होने वाला है. ये साल ही तय करेगा कि बोर्ड को उनमें कितनी संभावनाएं दिख रही है.
कमर कस लें सूर्या
2023 सूर्या के लिए चुनौतियों से भरा होने वाला है. सबसे पहली चुनौती तो जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज की है, जहां हार्दिक पंड्या कप्तान और उन्हें उपकप्तानी मिली है. सबसे पहले तो उन्हें अपनी 2022 वाली फॉर्म को इस साल भी जारी रखनी होगी. वो भी उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए. दूसरा उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभाले और लीडरशिप की क्वालिटी भी सीखें. यहां से उनके करियर में एक बड़ा मोड़ आ सकता है.
3 महीने दनादन मैच
आने वाले 3 महीने सूर्या के लिए पूरी तरह से बिजी रहने वाले हैं. श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के बाद भारत न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा. जहां उसे 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. न्यूजीलैंड के बाद भारत 9 फरवरी से 22 मार्च के बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ घर में 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा. यानी अगले महीने सूर्या को 6 टी20 और 9 वनडे मैच खेलने है. उनके सामने वनडे में ही भी टी20 वाली लय को बरकरार रखने की चुनौती होगी, क्योंकि इस साल उन्हें वो टूर्नामेंट खेलने का मौका मिल सकता है, जिसका सपना वो सालों से देख रहे हैं. सपना वनडे वर्ल्ड खेलने का, जो इसी साल भारत की मेजबानी में अक्टूबर में खेला जाएगा.
साल 2023 में पूरा हो सकता ख्वाब
सूर्या का ये सपना इस साल पूरा हो सकता है. सिर्फ खेलने का ही क्यों, चैंपियन बनने का भी ख्वाब पूरा हो सकता है. साल 2023 उनके करियर का सबसे बड़ा साल बनने वाला है. वनडे वर्ल्ड कप से पहले सितंबर में एशिया कप खेला जाना है, जिसमें भारत को इस साल हार का सामना करना पड़ा था. यानी सूर्या के सामने इस साल 2 बड़े टूर्नामेंट में भारत को जीत दिलाने की चुनौती है. यानी एक कमाल से वो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं तो एक छोटी सी गलती उन्हें हीरो से जीरो भी बना सकती है.
Labels
Sports
Post A Comment
No comments :