इन 10 Mutual Funds में करें निवेश, ऐसे मिल सकता है सबसे तगड़ा रिटर्न
Mutual Funds 2023 : फ्रेंड्स या कलीग्स आपको उन प्लांस के नाम बता सकते हैं जो वो हैं या वो जिनमें वे निवेश कर रहे हैं. फिर, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि प्लांस वास्तव में आपके लिए सही हैं या नहीं.
Mutual Funds 2023 in Hindi : क्या आप निवेश करने के लिए ‘टॉप 10 म्युचुअल फंड’ की तलाश कर रहे हैं? चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है? आप अकेले नहीं हैं. कई नए म्युचुअल फंड निवेशक (Mutual Fund Investors) अपनी इंवेस्टमेंट जर्नी शुरू करते समय अपने फ्रेंड्स या कलीग्स या म्युचुअल फंड प्लेटफॉर्म पर इस तरह के सवाल पूछते हैं. लेकिन उनमें से ज्यादातर इंटरनेट या दोस्तों से मिलने वाले जवाबों से संतुष्ट नहीं होते हैं. ऑनलाइन सर्च आपको पहले से तैयार लिस्टिड वाली वेबसाइट्स पर ले जाएगी. जिनमें से अधिकतर प्लांस को उनके शॉर्टटर्म परफॉर्मेंस के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है. कभी-कभी, किसी एक कैटेगिरी के प्लांस लिस्ट में ज्यादा होते हैं.
फ्रेंड्स या कलीग्स आपको उन प्लांस के नाम बता सकते हैं जो वो हैं या वो जिनमें वे निवेश कर रहे हैं. फिर, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि प्लांस वास्तव में आपके लिए सही हैं या नहीं. कुछ लोग सिर्फ टॉप फंड्स के नाम पर ही आकर्षित होते हैं, उससे आगे बढ़ते ही नहीं हैं. इसका एक कारण भी है ऐसे फंड्स के नामों की सच्चाई पर हमेशा शक बना रहता है. इस बात मतें कोई कोई आश्चर्य नहीं कि कई निवेशक निवेश शुरू करने के बाद भी वर्षों तक वेरिफिकेशन के लिए म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म पर जाते रहते हैं.
इसी वजह से आज हम आपके सामने टॉप 10 म्यूचुअल फंड प्लांस की एक लिस्ट बनाने का प्रयास किया है. इस लिस्ट में पांच अलग-अलग इक्विटी म्युचुअल फंड कैटेगिरीज में से दो प्लांस को सेलेक्ट किया है. जिसमें एग्रेसिव हाइब्रिड, लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप और फ्लेक्सी कैप स्कीम शामिल हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर 2023 में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.
यह है 10 टॉप 10 म्यूचुअल फंड की लिस्टएक्सिस ब्लूचिप फंड
मिराए एसेट लार्ज कैप फंड
पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड
यूटीआई फ्लेक्सी कैप फंड
एक्सिस मिडकैप फंड
कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड
एक्सिस स्मॉल कैप फंड
एसबीआई स्मॉल कैप फंड
एसबीआई इक्विटी हाइब्रिड फंड
मिराए एसेट हाइब्रिड इक्विटी फंड
इन म्यूचुअल फंड प्लांस में निवेश करते समय इन बातों का रखें ध्यान
ग्रेसिव हाइब्रिड स्कीमें इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश करने वाले नए इंवेस्टर्स के लिए काफी अच्छी हैं. ये स्कीमें इक्विटी (65-80%) और डेट (20-35%) के मिश्रण में निवेश करती हैं. इस हाइब्रिड पोर्टफोलियो के कारण उन्हें नेट इक्विटी प्लांस की तुलना में कम कम वोलेटाइल माना जाता है. एग्रेसिव हाईब्रिड स्कीमें कंजरवेटिव इक्विटी इंवेस्टर्स के लिए निवेश का सबसे अच्छा जरिया हैं, जो ज्यादा वोलेटाइल के बिना लांग टर्म में अच्छा रिटर्न चाहते हैं.
कुछ इक्विटी निवेशक शेयरों में निवेश करते हुए भी सुरक्षित खेलना चाहते हैं. लार्ज कैप स्कीमें ऐसे लोगों के लिए होती हैं. ये प्लांस टॉप 100 शेयरों में निवेश करती हैं और वे अन्य नेट इक्विटी म्यूचुअल फंड प्लांस की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक सुरक्षित हैं. वे मिड कैप और स्मॉल कैप स्कीमों की तुलना में कम वोलेटाइल भी हैं.
शेयर बाजार में निवेश करने के इच्छुक रेगुलर इक्विटी इंवेस्टर को फ्लेक्सी कैप म्युचुअल फंड (या डायवर्सिफाइड इक्विटी स्कीम) से अलग देखने की जरुरत नहीं है. फंड मैनेजर की राय के आधार पर ये प्लासं मार्केट कैप और सेक्टर में निवेश करती हैं. एक रेगुलर इंवेस्टर इन प्लासं में निवेश करके किसी भी सेक्टर, शेयरों की कैटेगिरीज में तेजी से लाभ उठा सकता है.
एग्रेसिव इंवेस्टर्स के बारे में आपका क्या कहना है जो अतिरिक्त जोखिम उठाकर अतिरिक्त रिटर्न पाना चाहते हैं? खैर, वे मिड कैप और स्मॉल कैप प्लांस पर दांव लगा सकते हैं. मिड कैप स्कीमें ज्यादातर मिड साइज की कंपनियों में निवेश करती हैं और स्मॉल कैप फंड मार्केट कैप के लिहाज से छोटी कंपनियों में निवेश करते हैं. ये प्लांस वोलाटाइल हो सकती हैं, लेकिन इनमें लांग टर्म में बेहतर रिटर्न देने की भी क्षमता है.
यदि आप बेसिक म्युचुअल फंड कांसेप्ट्स को नहीं समझते हैं या म्युचुअल फंड और निवेश के लिए पूरी तरह से नए हैं, तो आपको हमेशा म्युचुअल फंड सलाहकार की मदद लेनी चाहिए.
Mutual Funds 2023 in Hindi : क्या आप निवेश करने के लिए ‘टॉप 10 म्युचुअल फंड’ की तलाश कर रहे हैं? चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है? आप अकेले नहीं हैं. कई नए म्युचुअल फंड निवेशक (Mutual Fund Investors) अपनी इंवेस्टमेंट जर्नी शुरू करते समय अपने फ्रेंड्स या कलीग्स या म्युचुअल फंड प्लेटफॉर्म पर इस तरह के सवाल पूछते हैं. लेकिन उनमें से ज्यादातर इंटरनेट या दोस्तों से मिलने वाले जवाबों से संतुष्ट नहीं होते हैं. ऑनलाइन सर्च आपको पहले से तैयार लिस्टिड वाली वेबसाइट्स पर ले जाएगी. जिनमें से अधिकतर प्लांस को उनके शॉर्टटर्म परफॉर्मेंस के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है. कभी-कभी, किसी एक कैटेगिरी के प्लांस लिस्ट में ज्यादा होते हैं.
फ्रेंड्स या कलीग्स आपको उन प्लांस के नाम बता सकते हैं जो वो हैं या वो जिनमें वे निवेश कर रहे हैं. फिर, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि प्लांस वास्तव में आपके लिए सही हैं या नहीं. कुछ लोग सिर्फ टॉप फंड्स के नाम पर ही आकर्षित होते हैं, उससे आगे बढ़ते ही नहीं हैं. इसका एक कारण भी है ऐसे फंड्स के नामों की सच्चाई पर हमेशा शक बना रहता है. इस बात मतें कोई कोई आश्चर्य नहीं कि कई निवेशक निवेश शुरू करने के बाद भी वर्षों तक वेरिफिकेशन के लिए म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म पर जाते रहते हैं.
इसी वजह से आज हम आपके सामने टॉप 10 म्यूचुअल फंड प्लांस की एक लिस्ट बनाने का प्रयास किया है. इस लिस्ट में पांच अलग-अलग इक्विटी म्युचुअल फंड कैटेगिरीज में से दो प्लांस को सेलेक्ट किया है. जिसमें एग्रेसिव हाइब्रिड, लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप और फ्लेक्सी कैप स्कीम शामिल हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर 2023 में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.
यह है 10 टॉप 10 म्यूचुअल फंड की लिस्टएक्सिस ब्लूचिप फंड
मिराए एसेट लार्ज कैप फंड
पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड
यूटीआई फ्लेक्सी कैप फंड
एक्सिस मिडकैप फंड
कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड
एक्सिस स्मॉल कैप फंड
एसबीआई स्मॉल कैप फंड
एसबीआई इक्विटी हाइब्रिड फंड
मिराए एसेट हाइब्रिड इक्विटी फंड
इन म्यूचुअल फंड प्लांस में निवेश करते समय इन बातों का रखें ध्यान
ग्रेसिव हाइब्रिड स्कीमें इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश करने वाले नए इंवेस्टर्स के लिए काफी अच्छी हैं. ये स्कीमें इक्विटी (65-80%) और डेट (20-35%) के मिश्रण में निवेश करती हैं. इस हाइब्रिड पोर्टफोलियो के कारण उन्हें नेट इक्विटी प्लांस की तुलना में कम कम वोलेटाइल माना जाता है. एग्रेसिव हाईब्रिड स्कीमें कंजरवेटिव इक्विटी इंवेस्टर्स के लिए निवेश का सबसे अच्छा जरिया हैं, जो ज्यादा वोलेटाइल के बिना लांग टर्म में अच्छा रिटर्न चाहते हैं.
कुछ इक्विटी निवेशक शेयरों में निवेश करते हुए भी सुरक्षित खेलना चाहते हैं. लार्ज कैप स्कीमें ऐसे लोगों के लिए होती हैं. ये प्लांस टॉप 100 शेयरों में निवेश करती हैं और वे अन्य नेट इक्विटी म्यूचुअल फंड प्लांस की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक सुरक्षित हैं. वे मिड कैप और स्मॉल कैप स्कीमों की तुलना में कम वोलेटाइल भी हैं.
शेयर बाजार में निवेश करने के इच्छुक रेगुलर इक्विटी इंवेस्टर को फ्लेक्सी कैप म्युचुअल फंड (या डायवर्सिफाइड इक्विटी स्कीम) से अलग देखने की जरुरत नहीं है. फंड मैनेजर की राय के आधार पर ये प्लासं मार्केट कैप और सेक्टर में निवेश करती हैं. एक रेगुलर इंवेस्टर इन प्लासं में निवेश करके किसी भी सेक्टर, शेयरों की कैटेगिरीज में तेजी से लाभ उठा सकता है.
एग्रेसिव इंवेस्टर्स के बारे में आपका क्या कहना है जो अतिरिक्त जोखिम उठाकर अतिरिक्त रिटर्न पाना चाहते हैं? खैर, वे मिड कैप और स्मॉल कैप प्लांस पर दांव लगा सकते हैं. मिड कैप स्कीमें ज्यादातर मिड साइज की कंपनियों में निवेश करती हैं और स्मॉल कैप फंड मार्केट कैप के लिहाज से छोटी कंपनियों में निवेश करते हैं. ये प्लांस वोलाटाइल हो सकती हैं, लेकिन इनमें लांग टर्म में बेहतर रिटर्न देने की भी क्षमता है.
यदि आप बेसिक म्युचुअल फंड कांसेप्ट्स को नहीं समझते हैं या म्युचुअल फंड और निवेश के लिए पूरी तरह से नए हैं, तो आपको हमेशा म्युचुअल फंड सलाहकार की मदद लेनी चाहिए.
Labels
Business
Post A Comment
No comments :