Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

राहुल ने 1-2 बार नहीं पूरे 113 बार तोड़ा सुरक्षा घेरा, CRPF की कांग्रेस को दो टूक

राहुल ने 1-2 बार नहीं पूरे 113 बार तोड़ा सुरक्षा घेरा, CRPF की कांग्रेस को दो टूक

सीआरपीएफ ने कहा कि दिल्ली में भी इसका पूरी तरह पालन किया गया. सीआरपीएफ ने कहा की सुरक्षा गाइडलाइन का प्रोटेक्टी राहुल गांधी ने खुद ही कई बार उल्लंघन किया.


राहुल गांधी ने 111 बार किया नियमों का उल्लंघन, CRPF ने कांग्रेस नेता को दिया जवाब

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल पर CRPF ने जवाब दिया है. अर्धसैनिक बल ने दो टूक कहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरे 113 बार सुरक्षा घेरा तोड़ा है. दरअसल राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने सवाल उठाया था. केसी वेणुगोपाल के सवालों का अब सीआरपीएफ ने जवाब दिया है.

सीआरपीएफ ने अपने जवाब में कहा की प्रोटेक्टी को मानक के हिसाब से पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है. जिन राज्यों से वह गुजर रहे हैं उन राज्यों की भी सुरक्षा व्यवस्था को पहले से ही चाकचौबंद किया जा रहा है. दिल्ली में भी इसका पूरी तरह पालन किया गया. सुरक्षा गाइडलाइन का प्रोटेक्टी राहुल गांधी ने खुद ही कई बार उल्लंघन किया. अर्धसैनिक बल ने कहा कि राहुल गांधी ने 2020 से अबतक 113 बार नियमों उलंघन किया है. सीआरपीएफ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राहुल के द्वारा किए गए उल्लंघन के बारे में उनको कई बार सचेत भी किया गया. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी राहुल गांधी ने दिल्ली में सुरक्षा मानकों का कई बार उल्लंघन किया, जिसको सुरक्षा एजेंसी अलग डील कर रही है.
राहुल ने खुद किया नियमों का उल्लंघन- CRPF

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने कहा कि, गृह मंत्रालय द्वारा राज्य सरकारों सहित संबंधित सभी स्टेकहोल्डर्स को खतरे के आकलन के आधार पर सलाह जारी की गई है. बयान में बताया गया है कि सभी यात्रा से पहले सुरक्षा जांच भी की जाती है. सीआरपीएफ ने कहा कि दिल्ली में 24 दिसंबर की यात्रा को लेकर भी एक नोटिफिकेशन जारी किया गया. कांग्रेस नेता को दिए जवाब में सीआरपीएफ ने कहा कि सभी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया है, और दिल्ली पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि यात्रा के लिए अधिकारियों की पर्याप्त तैनाती की गई थी.

कांग्रेस ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी

कांग्रेस नेता को दिए जवाब में सीआरपीएफ ने कहा कि किसी प्रोटेक्टी के लिए गई सुरक्षा व्यवस्था तभी ठीक ढंग से काम करती है, जब प्रोटेक्टी खुद नियमों का पालन करे. सीआरपीएफ ने बताया कि कई मौकों पर राहुल गांधी ने नियमों का उल्लंघन किया और उन्हें इस बारे में बताया भी गया है. राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा में महत्वपूर्ण सुरक्षा उल्लंघनों को चिह्नित करते हुए, कांग्रेस ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी लिखकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया था.अपनी चिट्ठी में, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश के दौरान यात्रा की सुरक्षा से कई बार समझौता किया गया था. राहुल गांधी को Z+ सुरक्षा मिली हुई है.
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]