Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

World News: अमेरिकी इतिहास में बर्ड फ्लू के सबसे ज्यादा मामले अब तक मारे गये 5 करोड़ से ज्यादा पक्षी

Bird flu outbreak: अमेरिकी कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल इस वायरस के कारण मुर्गियों, टर्की और अन्य पक्षियों की सबसे ज्यादा मौत हुई। इससे पहले साल 2015 में एवियन-फ्लू के प्रकोप में मरने वाले 50.5 मिलियन पक्षियों का था, जो इस साल पीछे छूट गया है।


Bird flu outbreak in US: अमेरिका में बर्ड फ्लू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक नेब्रास्का के एक फार्म में पक्षियों में बर्ड फ्लू के लक्षण मिले हैं। यूएस की नीतियों के मुताबिक यहां कि सभी 18 लाख पक्षियों को मार दिया जाएगा। आपको बता दें कि अमेरिकी इतिहास में पहली बार बर्ड फ्लू के इतने ज्यादा मामले सामने आये हैं। इस साल अकेले अमेरिका के 46 राज्यों में 52.3 मिलियन यानी कि 5 करोड़, 23 लाख पक्षियों का सफाया कर दिया है, जिससे यह इतिहास में देश का सबसे घातक प्रकोप बन गया है। यूएसडीए डेटा के अनुसार अमेरिका में यह प्रकोप फरवरी में शुरू हुआ जो, 46 राज्यों में पोल्ट्री और गैर-पोल्ट्री पक्षियों में फैला। अमेरिकी कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल इस वायरस के कारण मुर्गियों, टर्की और अन्य पक्षियों की सबसे ज्यादा मौत हुई। इससे पहले साल 2015 में एवियन-फ्लू के प्रकोप में मरने वाले 50.5 मिलियन पक्षियों का था, जो इस साल पीछे छूट गया है।
जानिए क्या है बर्ड फ्लू?
बर्ड फ्लू, एक वायरल बीमारी है जो कि एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) वायरस के कारण पक्षियों में फैलता है। हर साल इसके कारण हजारों पक्षियों की जान लेनी पड़ती है। बता दें कि बत्तख जैसे जंगली पक्षी अपने मल, पंख या मुर्गे के सीधे संपर्क के माध्यम से सबसे पहले एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस को प्रसारित करते हैं और फिर ये दूसरे पक्षियों में फैलने लगता है। एक पक्षी के पॉजिटिव आने के बाद बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए पूरे झुंड, जो अंडे देने वाले मुर्गी फार्मों में दस लाख पक्षियों के ऊपर हो सकते हैं, को भी मार दिया जाता है।
भारत में भी सामने आये मामले
भारत में भी पिछले एक हफ्ते में बर्ड फ्लू के मामले तेजी से बढ़े हैं। बीते हफ्ते ही केरल में अकेले 20 हजार से ज्यादा पक्षियों को मारने का आदेश दिया जा चुका है। दरअसल, केरल में में कई पक्षियों की मौत के बाद प्रशासन ने 20,471 बत्तखों को मारने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं, यहां केंद्र की एक टीम भी भेजी गई है। मुर्गी, बटेर और कई प्रकार के घरेलू पक्षियों के अंडे और मांस को खाने से बचने को भी कहा गया है। साथ ही केंद्र सरकार अलर्ट पर है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]