Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Rakhi Sawant Bigg Boss: बिग बॉस में हुई राखी सावंत की एंट्री? मेकर्स ने पूरी की मुराद मगर एक ट्विस्ट के साथ

राखी सावंत सुर्खियों बटोरने में पीछे नहीं रहती हैं। वह अक्सर पपाराजी के सामने या फिर आदिल खान दुर्रानी के साथ नजर आ जाती हैं। फिलहाल तो वह बिग बॉस में चली गई हैं। उनकी बिग बॉस में एंट्री हो गई है। इतने दिनों से जो उनकी ख्वाहिश थी, वो मेकर्स ने सुन ली है।

बिग बॉस में आईं राखी सावंत।

राखी सावंत की हुई बिग बॉस में धमाकेदार एंट्री
बिग बॉस में जाने के लिए बेताब थीं राखी सावंत
मेकर्स ने पूरी की राखी सावंत की दिली इच्छा
कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत बिग बॉस के घर में जाने की इच्छा जाहिर की थी। वह चाहती थीं कि बिग बॉस उन्हें और आदिल खान दुर्रानी को शो में बुलाएं। उनकी उम्मीदें तो यहां तक थी किं वह दोनों सलमान खान के रियलिटी शो में शादी भी करेंगे। जब बिग बॉस 16 शुरू हुआ तो उन्हें लगा भी कि ऐसा होगा। देर से सही, मगर अब राखी को बिग बॉस में बुला लिया गया है। वह घर में बतौर चैलेंजर एंटर हुई हैं लेकिन इसमें एक गोची है। वो क्या, आइए बताते हैं।

दरअसल, राखी सावंत (Rakhi Sawant) को बिग बॉस मेकर्स ने अधिकतर सीजन्स में बुलाया है। जब मेकर्स को एंटरटेनमेंट की कमी खली, उन्होंने उनकी एंट्री वाइल्डकार्ड के जरिए करवा ली। लेकिन काम हो जाने के बाद उन्हें हमेशा एविक्ट कर दिया गया। खैर। राखी सावंत की बिग बॉस में एंट्री हुई है लेकिन वो सीजन 16 नहीं बल्कि 4 है। जी। मराठी बिग बॉस सीजन 4 (Marathi Bigg Boss 4) में राखी सावंत को बतौर चैलेंजर एंटर करवाया गया है।

राखी सावंत की हुई बिग बॉस में एंट्री
मराठी बिग बॉस 4 में राखी सावंत के साथ-साथ मराठी सीजन के ही कुछ एक्स कंटेस्टेंस् भी घर में दाखिल हुए हैं। अब इसका जो प्रोमो जारी हुई है, उसमें राखी सावंत लाल रंग के जोड़े में घुसती हैं और कहती हैं- मैं तुम सभी के लिए मां हूं। मैं बिग बॉस की पहली पत्नी हूं। वहीं उनके पीछे बाकी वाइल्डकार्ड्स भी एंटर होते हैं। इसमें वह बेहद खुश नजर आती हैं कि बिग बॉस में आईं फिर चाहे कोई भी सीजन हो।

इतनी बार बिग बॉस में आईं राखी पर जीत न सकीं
बता दें कि राखी सावंत ने साल 2006 में हिंदी बिग बॉस सीजन 1 किया था। इसे अरशद वारसी ने होस्ट किया था और राहुल रॉय विनर रहे थे। इसी सीजन में कश्मीरा शाह और रुपाली गांगुली भी नजर आए थे। इतना ही नहीं इस सीजन में राखी रनर अप रही थीं। इसके बाद वह 2020 में बिग बॉस 14 में आईं। यहां वह टॉप 4 में शालिम हुईं लेकिन ट्रॉफी फिर नहीं जीत पाईं। बिग बॉस ने उनको फिर 15वें सीजन में मौका दिया। इसमें भी उन्होंने अपने एंटरटेनमेंट मोड को ऑन रखा लेकिन शो को जीत नहीं सकीं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]