Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

IND VS NZ 3rd T20 LIVE: तीसरा टी-20 आज नेपियर में, कप्तान हार्दिक पांड्या की नजर सीरीज पर

IND VS NZ 3rd T20 LIVE: तीसरा टी-20 आज नेपियर में, कप्तान हार्दिक पांड्या की नजर सीरीज पर
 मैच टाइमिंगIND VS NZ 3rd T20 LIVE: सीरीज में अब तक बारिश ने बाधा पहुंचाई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नेपियर में मौसम साफ रहेगा और यहां फुल एक्शन देखने को मिल सकता है। पढ़िए विस्तार से
Publish Date: | Tue, 22 Nov 2022 07:22 AM (IST)


IND VS NZ 3rd T20 LIVE: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज नेपियर में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच 12 बजे शुरू होगा। सीरीज में अब तक बारिश ने बाधा पहुंचाई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नेपियर में मौसम साफ रहेगा और यहां फुल एक्शन देखने को मिल सकता है। टीम इंडिया के कप्तान 2-0 की जीत के साथ सीरीज अपने कब्जे में करना चाहेंगे। वहीं न्यूजीलैंड के पास सीरीज 1-1 से बराबर रखने का मौका है। सवाल यह भी है कि क्या हार्दिक पांड्या इस मैच में सूर्यकुमार यादव को आराम देंगे, जिन्होंने पिछले मैच में शानदार शतक जमाया है। यहां जानिए मैच का पूरा हाल

IND vs NZ 3rd T20: Napier Weather Forecast

सीरीज का तीसरा टी-20 मैच नेपियर के मैकलीन पार्क में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड में मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहेगा। न्यूजीलैंड के बाकी शहरों की तुलना में नेपियर अपेक्षाकृत गर्म है, और रात में बारिश की आशंका 19% है। मतलब मैच के दौरान बारिश नहीं होगी। हालांकि बादल छाए रहेंगे।

IND vs NZ 3rd T20: McLean Park Pitch Report

मैकलीन पार्क की पिच को न्यूजीलैंड में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी पिच में से एक माना जाता है। यहां अब तक केवल 5 टी-20 मैच खेले गए हैं और उच्च औसत स्कोर से साफ है कि यह बल्लेबाजों के लिए कितनी अनुकूल है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच धीमी होती जाती है। मैदान बड़ा है। गेंदबाज के लिए यही एक उम्मीद है।

IND vs NZ 3rd T20: संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: ईशान किशन, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (सी), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल



न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (डब्ल्यू), केन विलियमसन (सी), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]