Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

IND vs NZ, 2nd T20I: बारिश बिगाडेगी काम या होगा घमासान

IND vs NZ, 2nd T20I: बारिश बिगाडेगी काम या होगा घमासान
IND vs NZ, 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। वेलिंगटन में लगातार बारिश के चलते बिना गेंद फेंके इसे रद्द कर दिया गया। इस मैच में टॉस भी नहीं हुआ था।


IND vs NZ, 2nd T20I: भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच आज (रविवार) को माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान में खेला जाएगा। श्रृंखला का पहला मुकाबला बारिश में बिना टॉस धुल गया था। अब बे-ओवल मैदान पर होने वाला दूसरा टी20 मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है। इसलिए मैच के रद्द होने की संभावना है। इस सीरीज के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पहला मैच हुआ था रद्द

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। वेलिंगटन में लगातार बारिश के चलते बिना गेंद फेंके इसे रद्द कर दिया गया। इस मैच में टॉस भी नहीं हुआ था। अब दोनों टीम माउंट माउंगानुई पहुंच चुकी हैं। दूसरा मैच भी बरसात के कारण रद्द होने की संभावना है।

कैसे रहेगा मौसम

आज का मैच देखने के लिए बे-ओवर मैदान पर पहुंचे क्रिकेट प्रशंसकों का मौसम खराब कर सकता है। Accuweather रिपोर्ट के अनुसार माउंट माउंगानुई में बारिश की 90 फीसदी संभावना है। 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। वहीं दिन का तापमान अधिकतम 19 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री रह सकता है।

अगर मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

बारिश और खराब मौसम के कारण दूसरा मैच रद्द होने पर 3 मैचों की सीरीज के अंतिम मैच का फैसला होगा। ऐसे में तीसरा टी20 मैच जीतने वाली टीम को ट्रॉफी से नवाजा जाएगा।

वरिष्ठ खिलाड़ियों का आराम


न्यूजीलैंड दौरे में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया गया। नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल और कई खिलाड़ी दौरे का हिस्सा नहीं है। टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]