Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

IND vs NZ 1st ODI Auckland: ऑकलैंड वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया

IND vs NZ 1st ODI Auckland: ऑकलैंड वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया
IND vs NZ 1st ODI Auckland: भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन और टॉम लेथन की धमाकेदार बल्लेबाजी से आसान जीत दर्ज कर ली।


IND vs NZ 1st ODI Auckland: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला गया। हाई स्कोरिंग मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 17 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन और टॉम लेथन की धमाकेदार बल्लेबाजी से आसान जीत दर्ज कर ली। टॉम लेथन ने 104 गेंद में नाबाद 145 रन की पारी खेली। विलियमसन ने नाबाद 94 रन बनाए।
IND vs NZ 1st ODI Auckland L: बल्लेबाजों ने दिखाया दम
भारत की शुरुआत अच्छी रही। पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा जिन्होंने 65 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। तब टीम का स्कोर 124 रन था। वहीं दूसरे विकेट के रूप में कप्तान शिखर धवन पैवेलियन लौटे। उन्होंने 77 गेंद पर 13 चौकों की मदद से 72 रन बनाए। ये दोनों विकेट 124 रन के कुल स्कोर पर गिरे। इसके बाद दो और विकेट जल्दी गिर गए। विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 15 रन बनाए, जबकि सूर्य कुमार यादव सिर्फ 4 रन बना सके।
इसके बाद श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने मैदान संभाला। अय्यर ने 76 गेंदों में 80 रन का पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। संजू सैमसन ने 36 रन और वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 37 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से टीम साउदी और लोकी फर्ग्यूसन ने 3-3 विकेट लिए।
वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन कर रहे हैं। शिखर धवन के साथ शुभमन गिल ने ओपनिंग की। यह अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक का पहला अंतर्राष्ट्रीय वनडे है। पिच बल्लेबाजी के अनुकूल बताई जा रही है। यहां की छोटी बाउंड्री से बल्लेबाजों का फायदा मिलेगा।

IND vs NZ 1st ODI Auckland: Playing XI

भारत: 1 शिखर धवन (कप्तान), 2 शुभमन गिल, 3 ऋषभ पंत (wk), 4 श्रेयस अय्यर, 5 सूर्यकुमार यादव, 6 संजू सैमसन, 7 वाशिंगटन सुंदर, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 उमरान मलिक, 10 अर्शदीप सिंह, 11 युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड: 1 फिन एलेन, 2 डेवोन कॉनवे, 3 केन विलियमसन (कप्तान), 4 टॉम लैथम (wk), 5 डेरिल मिशेल, 6 ग्लेन फिलिप्स, 7 मिशेल सेंटनर, 8 एडम मिल्ने, 9 मैट हेनरी, 10 टिम साउदी, 11 लोकी फर्ग्यूसन
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]