Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Gold Silver Price Today: शुरुआती कारोबार में सोना और चांदी में तेजी, जानें आपके शहर में आज क्या है गोल्ड रेट

Gold Silver Price Today: शुरुआती कारोबार में सोना और चांदी में तेजी, जानें आपके शहर में आज क्या है गोल्ड रेट
Gold Silver Price Today दिल्ली के सराफा बाजार की बात करें तो यहां 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना क्रमश: 53,120 रुपए और 48,700 रुपए में बिक रहा है। चेन्नई में 10 ग्राम सोना 53,780 रुपए (24 कैरेट) और 49,310 रुपए (22 कैरेट) पर कारोबार कर रहा है।


Gold Silver Price Today । सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक सोना (24 कैरेट) 330 रुपए की तेजी के बाद 52,970 रुपए में बिक रहा है। वहीं चांदी की बात की जाए तो कल के बंद भाव से 1,200 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है और 1 किलोग्राम चांदी 62,200 रुपये में बिक रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 10 ग्राम 22 कैरेट सोना आज 300 रुपए के उछाल के साथ 48,550 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में दस ग्राम सोना (24 कैरेट और 22 कैरेट) 52,970 रुपए और 48,550 रुपए में बिक रहा है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार की बात करें तो यहां 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना क्रमश: 53,120 रुपए और 48,700 रुपए में बिक रहा है। चेन्नई में 10 ग्राम सोना 53,780 रुपए (24 कैरेट) और 49,310 रुपए (22 कैरेट) पर कारोबार कर रहा है।
ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात की जाए तो शुक्रवार को सोने की कीमतें स्थिर रही, लेकिन अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में वृद्धि की रणनीति सोने के भाव पर भी असर डाल रही है। अमेरिकी बाजार में सोना वायदा 0.5 प्रतिशत बढ़कर 1,753.30 डॉलर हो गया। इसके अलावा एशियाई बाजारों में भी सोने के भाव में नरमी देखी गई है। चीन में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद नए प्रतिबंध लगाए गए हैं, जिसका असर भी आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में देखने को मिल सकता है।

दिल्ली, मुंबई में चांदी की कीमत

वहीं चांदी की बात की जाए तो दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में एक किलो चांदी की कीमत 62,200 रुपए में कारोबार कर रही है। चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में चांदी 68,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही है। हाजिर चांदी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 21.45 डॉलर पर बंद हुई।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]