Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

FIFA World Cup 2022: कतर में फीफा वर्ल्ड कप की आज से शुरुआत

FIFA World Cup 2022: मिडिल ईस्ट में पहली बार फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। रविवार शाम 7.30 बजे ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत होगी। इसमें कोरियन बैंड बीटीएस, मालुमा, निकी मिनाज, मरियम फेरेस परफॉर्म करेंगे। ओपनिंग सेरेमनी अल-बेयत स्टेडियम में आयोजित होगी।



FIFA World Cup 2022: फुटबॉल फैंस के लिए त्योहार शुरू हो रहा है। कतर में आज (रविवार) से फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत होने जा रही है। 4 साल के बाद फुटबॉल विश्व कप लौटा है। इस बीच में दुनिया ने कोरोना महामारी को देखा था। ऐसे में अब फुटबॉल प्रशंसकों में काफी उत्साह है। रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे ओपनिंग सेरेमनी होगी। जिसमें दुनियाभर के कलाकार परफॉर्म करेंगे। कोरियन बैंड BTS भी अपना जलवा बिखरेंगे। ओपनिंग सेरेमनी के बाद आज ही पहला मैच खेला जाएगा, जो कतर और एक्वाडॉर के बीच होगा।

पहली बार मिडिल ईस्ट में फुटबॉल वर्ल्ड कप

मिडिल ईस्ट में पहली बार फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। रविवार शाम 7.30 बजे ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत होगी। इसमें कोरियन बैंड बीटीएस, मालुमा, निकी मिनाज, मरियम फेरेस परफॉर्म करेंगे।

अल-बेयत स्टेडियम में आयोजन

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ओपनिंग सेरेमनी अल-बेयत स्टेडियम में आयोजित होगी। यहां 60 हजार लोग बैठ सकते हैं। इसी मैच में पहला मैच कतर बनाम एक्वाडॉर के बीच होगा।

फीफा वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण

भारत में प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर किया जाएगा। इसके एचडा चैनल पर इसका प्रसारण होगा। वहीं फैंस जियो सिनेमा और जियो टीवी पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

नोरा फतेही करेंगी परफॉर्म

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में हर दिन आर्टिस्ट परफॉर्म करेंगे। यहां दुनियाभर से आए दर्शकों के लिए आर्टिस्ट जलवा बिखरेंगे। नोरी फतेही 29 नवंबर को परफॉर्म करेंगी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]