Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Earthquake Today: महाराष्ट्र के बाद अब अरुणाचल प्रदेश में झटके

 तीन बार आया भूकंपEarthquake in Nashik: इस महीने भारत के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं। 11 नवंबर को यूपी, एमपी, दिल्ली-एनसीआर, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड समेत 8 राज्यों में झटके महसूस हुए थे। तब भूकंप का केंद्र नेपाल में था जहां 6 लोगों की मौत हुई।


Earthquake in Nashik: देश-दुनिया में एक के बाद एक महसूस किए जा रहे भूकंप के झटकों से दहशक का माहौल है। बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर भूकंप के तीन मामले सामने आए। पहले महाराष्ट्र के नासिक, फिर तुर्की के अंकारा और अब अरुणाचल प्रदेश के बसर में झटके महसूस किए गए। महाराष्ट्र नासिक में बुधवार सुबह 4 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.6 मापी गई। अब तक किसी तरह के जान और मान के नुकसान की खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार तड़के महाराष्ट्र में नासिक के पास रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। एनसीएस के मुताबिक, नासिक से 89 किलोमीटर पश्चिम में सुबह करीब 4 बजे पृथ्वी की सतह के नीचे टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल महसूस की गई। भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी।
वहीं, 3.8 तीव्रता का भूकंप आज ​​सुबह करीब 07:01 बजे अरुणाचल प्रदेश के बसर से 58 किमी उत्तर-पश्चिम-उत्तर में आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। बता दें, इस महीने भारत के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं। 11 नवंबर को यूपी, एमपी, दिल्ली-एनसीआर, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड समेत 8 राज्यों में झटके महसूस हुए थे। तब भूकंप का केंद्र नेपाल में था जहां 6 लोगों की मौत हुई।
तुर्की के अंकारा में भी डोली धरती
इस बीच, तुर्की में भी भूकंप की खबर है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 06:38 बजे तुर्की के अंकारा से 186 किमी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। स्थानीय राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]