Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

इंग्लैंड के जिन ओपनरों ने उड़ाए टीम इंडिया के होश, उनसे ज्यादा नहीं डरेगी पाकिस्तान की टीम; जानिए क्यों?

इंग्लैंड के जिन ओपनरों ने सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया के होश उड़ाए, उनसे पाकिस्तान की टीम ज्यादा नहीं डरेगी, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ जोस बटलर और एलेक्स हेल्स का रिकॉर्ड उतना बेहतर नहीं है।


भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को एकतरफा जीत दिलाने वाले ओपनर एलेक्स हेल्स और जोस बटलर पाकिस्तान के लिए उतना बड़ा खतरा नहीं होंगे। भले ही उन्होंने सेमीफाइनल मैच में भारत के होश उड़ाए थे, लेकिन पाकिस्तान की टीम उनसे ज्यादा नहीं डरेगी, क्योंकि इन दोनों बल्लेबाजों का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ उतना बेहतर नहीं है।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज एमसीजी में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। ऐसे में सभी की निगाहें होंगी कि इंग्लैंड के दोनों ओपनर (एलेक्स हेल्स और जोस बटलर) एक बार फिर से बड़ी बाउंड्री को अपनी आतिशी बल्लेबाजी से छोटा कर दें, लेकिन पाकिस्तान की टीम को इन दोनों बल्लेबाजों को काट पता कि इनसे कैसे निपटना है, क्योंकि भूतकाल में ऐसा वे कई बार कर चुके हैं।
सबसे पहले बात करते हैं इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर की, जिनका रिकॉर्ड टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा नहीं है। बटलर ने अब तक 8 मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेले हैं, जिनमें 18.50 की औसत से कुल 148 रन बनाए हैं। सिर्फ एक ही अर्धशतक वे टी20आई क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ जड़ पाए हैं और उनका स्ट्राइकरेट 117.46 का है, जो करियर स्ट्राइकरेट से काफी कम है।
वहीं, अगर भारत के खिलाफ नाबाद 86 रन की पारी खेलने वाले एलेक्स हेल्स की करें तो वे भी पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उतने सफल नहीं हैं। उन्होंने अब तक 9 मैचों में इस टीम के खिलाफ 186 रन बनाए हैं। सिर्फ एक ही अर्धशतक हेल्स के बल्ले से पाकिस्तान के खिलाफ निकला है। 134.78 का स्ट्राइकरेट उनका है, जो करियर स्ट्राइकरेट से थोड़ा कम है। यही वजह है कि पाकिस्तान उनसे नहीं डरेगा।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]