Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

ब्रिटेन-चीन के संबंधों का स्‍वर्ण काल खत्‍म, ऋषि सुनक का बड़ा ऐलान, भारत से करेंगे एफटीए

ब्रिटेन-चीन के संबंधों का स्‍वर्ण काल खत्‍म, ऋषि सुनक का बड़ा ऐलान, भारत से करेंगे एफटीए
India Uk Relations Rishi Sunak: ब्रिटेन और चीन के बीच रिश्‍तों का स्‍वर्णकाल खत्‍म हो गया है। चीन ने व्‍यवस्थित चुनौती पेश कर दी है। यह कहना है ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि हिंद प्रशांत क्षेत्र में हम सुरक्षा और व्‍यापार रिश्‍ते मजबूत करेंगे। सुनक ने कहा कि भारत के साथ मुक्‍त व्‍यापार समझौता करेंगे।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का चीन पर बड़ा बयान
हाइलाइट्सब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने चीनी ड्रैगन पर बड़ा प्रहार किया है
सुनक ने कहा कि ब्रिटेन और चीन के बीच रिश्‍तों का स्‍वर्ण काल खत्‍म
उन्‍होंने कहा कि चीन ने ब्रिटेन के हितों के लिए 'व्‍यवस्थित' चुनौती पेश की
लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने चीनी ड्रैगन पर बड़ा प्रहार किया है। सुनक ने कहा कि ब्रिटेन और चीन के बीच रिश्‍तों का स्‍वर्ण काल अब खत्‍म हो गया है। उन्‍होंने कहा कि चीन ने ब्रिटेन के मूल्‍यों और हितों के लिए 'व्‍यवस्थित' चुनौती पेश कर दी है। सुनक सरकार ने शंघाई में विरोध प्रदर्शन कर रहे बीबीसी पत्रकार को पीटे जाने की निंदा की। ब्रिटेन के पीएम ने कहा कि हम हिंद- प्रशांत क्षेत्र के साथ अपने रिश्‍तों को मजबूत करेंगे और भारत के साथ मुक्‍त व्‍यापार समझौते को अंजाम देंगे।
सुनक ने कहा कि ब्रिटेन और चीन के बीच रिश्‍तों का स्‍वर्णिम काल खत्‍म हो गया है और इसके साथ यह विचार भी खत्‍म हो गया है कि व्‍यापार से अपने आप ही सामाजिक और राजनीतिक सुधार होंगे। उन्‍होंने कहा कि ब्रिटेन को चीन के प्रति अपने दृष्टिकोण विकसित करना होगा। सुनक ने बताया कि चीन अपने सभी सरकारी ताकत का इस्‍तेमाल दुनिया में प्रभाव बढ़ाने के लिए कर रहा है। सुनक ने कहा कि उनकी सरकार हिंद-प्रशांत क्षेत्र के सहयोगियों के साथ अपने व्‍यापार और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने पर प्राथमिकता देगी।
सुनक अपनी ही पार्टी के निशाने पर
ब्रिटिश पीएम ने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अर्थव्‍यवस्‍था और सुरक्षा को अलग-अलग नहीं किया जा सकता है। इससे पहले सुनक अपनी ही पार्टी के विरोधियों के निशाने पर आ गए थे जो आरोप लगा रहे थे कि सुनक अपनी पूर्ववर्ती लिज ट्रस के मुकाबले कम कठोर रवैया रख रही हैं। इससे पहले लिज ट्रस के खिलाफ अपनी दावेदारी के दौरान ने ऋषि सुनक ने वादा किया था कि अगर वह जीतते हैं तो चीन के खिलाफ सख्‍त रवैया अपनाएंगे। उन्‍होंने चीन को घरेलू और वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा नंबर 1 बताया था।

इससे पहले जी-20 शिखर सम्‍मेलन के दौरान सुनक और चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बैठक होनी थी लेकिन वह हो नहीं पाई थी। ब्रिटेन ने चीन में बने सुरक्षा कैमरों को संवेदनशील सरकारी इमारतों में लगाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इस बीच सुनक ने भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते को लेकर ब्रिटेन की प्रतिबद्धता को दोहराया है। भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार विदेश नीति के संबंध में पहली बार भाषण दिया है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]