Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में बम धमाका, 6 की मौत, 53 लोग घायल

राजधानी इस्तांबुल के भीड़-भाड़ वाले तक्सीम चौराहे पर रविवार को भीषण विस्फोट हो गया। इस घटना में 6 मौत हो गई और 53 लोग घायल हो गए। तुर्की सरकार ने इसे एक आतंकी हमला बताया है।


World News: तुर्की की राजधानी इस्तांबुल के भीड़-भाड़ वाले तक्सीम चौराहे पर रविवार को भीषण विस्फोट हो गया। इस घटना में 6 लोगों मौत हो गई और 53 लोग घायल हो गए। तुर्की की मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी। तुर्की की सरकार के मुताबिक हमले के पैटर्न और जांच से पता चलता है कि ये हमला आतंकी हमला था। धमाके के बाद इलाके में दुकानों को बंद कर दिया गया है और पूरा इलाका खाली करा लिया गया है। भारत सरकार ने भी इस घटना पर अफसोस जताया है और घटना में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। देखिये इस घटना को लेकर ताजा वीडियो-
घटना का वीडियो फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि एम्बुलेंस, दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटना के वक्त वहां काफी भीड़भाड़ थी। विस्फोट का कारण साफ नहीं है। वीडियो को देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये किसी आत्मघाती हमले का मामला है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
तुर्की में हुआ ये विस्फोट पहला नहीं है। इससे पहले भी 2017 और 2015 में इस्लामिक स्टेट और कुछ कुर्द समूहों ने यहां धमाके किए थे। इस बार भी संदेह का सुई कुर्द विद्रोहियों की तरफ घूम रही है। घटना से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें लोग इस्तिकलाल एवेन्यू में टहलते दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान धमाके की आवाज सुनाई देती है। धमाका सुनते ही लोग चौंक जाते हैं और इधर-उधर भागने लगते हैं। देखिये ये वीडियो
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]