Pooja Batra Birtday:मां नहीं बनना चाहती थीं पूजा बत्रा तो तोड़ी पहली शादी? बॉलीवुड से दूर रहकर भी ऐसे जी रही हैं आलीशान जिंदगी
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा (Pooja Batra) का जन्म 27 अक्टूबर 1976 को हुआ था। पूजा बत्रा ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ ही साथ अपनी खूबसूरती से फैन्स का दिल जीता है। पूजा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। पूजा को बतौर एक्ट्रेस तो खास पॉपुलैरिटी नहीं मिली लेकिन बतौर मॉडल उन्होंने खूब जलवा बिखेरा है। 46वें जन्मदिन के खास मौके पर आपको बताते हैं पूजा बत्रा से जुड़ी कुछ खास बातें
2003 से 2012 तक चली पहली शादी
पूजा बत्रा ने फिल्म विरासत से बॉलीवुड डेब्यू किया था। पूजा ने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि हिंदी, तमिल, हॉलीवुड और तेलुगू सिनेमा में भी काम किया है। पूजा को बतौर एक्ट्रेस तो बड़ा फेम नहीं मिला है, लेकिन बतौर मॉडल उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है। पूजा ने साल 2003 में अमेरिकी बिजनेसमैन सोनू अहलूवालिया से शादी की थी और उसके बाद अमेरिका में ही बस गई थीं। हालांकि दोनों की शादी लंबे वक्त तक नहीं चल पाई। साल 2012 में पूजा और सोनू का तलाक हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू चाहते थे कि उनके घर में किलकारी गूंजे लेकिन पूजा ने करियर पर फोकस करना चाहा और ऐसे में कथित तौर पर इस वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया।
नवाब शाह से रचाई दूसरी शादी
पूजा बत्रा ने दूसरी शादी नवाब शाह से की और दोनों ने साल 2019 में एक दूसरे को जीवनसाथी चुना। सोशल मीडिया पर पूजा बत्रा और नवाब शाह के फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हुए थे। पूजा और नवाब के फोटोज वीडियोज को सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब प्यार दिया था।पूजा और नवाब सोशल मीडिया पर अब एक्टिव रहते हैं और खूब फोटोज वीडियोज शेयर करते हैं, जिन्हें फैन्स पसंद करते हैं। पूजा के बोल्ड फोटोज अक्सर वायरल होते हैं।
बॉलीवुड से दूर
बता दें कि पूजा अब बॉलीवुड की दुनिया में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं और दूर ही रहती हैं, हालांकि इसके बावजूद वो लैविश और आलीशान जिंदगी जीती हैं। दरअसल पूजा की एड और ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छाी कमाई होती है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा प्रोडक्शन हाउस ‘GlowBellinc’ की मालकिन हैं, जो फिल्ममेकिंग में बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच पुल का काम करती है। यही नहीं कहा जाता है कि पूजा अमेरिका के रेडियो स्टेशन ‘मेरा संगीत-LA’ की प्रोड्यूसिंग पार्टनर हैं और मुंबई- लॉस एंजेलिस में पूजा के पास अपना घर है। इन
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :