Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

MP को नशामुक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''प्रदेश में नशे की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए ऐसी आबकारी नीति बनाई जाएगी, जिससे शराब को प्रोत्साहन नहीं मिले और न पीने वालों को परेशानी का सामना करना पड़े।


मध्यप्रदेश में महात्मा गांधी की जयंती पर दो अक्टूबर से राज्यव्यापी नशामुक्ति अभियान शुरू हो गया है। राज्य शासन द्वारा आयोजित यह अभियान दो अक्टूबर से 30 नवम्बर तक चलेगा। इसमें शैक्षणिक, स्वयंसेवी, सामाजिक संस्थाओं और धर्मगुरुओं की सहभागिता से प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाल परेड मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ''विकास गतिविधियों के साथ नागरिकों की जिंदगी को बनाना और उनके जीवन को बचाना सरकार की जिम्मेदारी है। नशा करने से शरीर, मन, बुद्धि और परिवार सभी को नुकसान होता है। नशे के मकड़ जाल में फंसने वाले का जीवन तबाह और बर्बाद हो जाता है। समाज को नशामुक्त बनाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।''

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के सभी बेटे-बेटियां एवं भाई-बहन आज सब एकजुट होकर प्रदेश को नशामुक्त बनाने की प्रतिज्ञा लें। चौहान ने उपस्थित जन-समुदाय को नशामुक्त मध्यप्रदेश बनाने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि सरकार और समाज मिल कर प्रदेश को नशामुक्त बनाएंगे।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''प्रदेश में नशे की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए ऐसी आबकारी नीति बनाई जाएगी, जिससे शराब को प्रोत्साहन नहीं मिले और न पीने वालों को परेशानी का सामना करना पड़े। हुक्का लॉउंज जैसी गतिविधियां प्रदेश की धरती पर नहीं चलेंगी और आवश्यकता पड़ी तो बुलडोजर चलाकर इन्हें ध्वस्त कर दिया जाएगा।''

चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार संकल्प लेती है कि नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ चौतरफा प्रहार होगा और उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 11 अक्टूबर को 'श्री महाकाल लोक' के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेशवासियों को उज्जैन आमंत्रित किया। चौहान ने कहा कि यदि उज्जैन नहीं आ सकें तो अपने ग्राम और नगर में ही इस भक्तिमय वातावरण में अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलित कर भजन-कीर्तन कर कार्यक्रम में भावनात्मक रूप से सहभागी बनें।

इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जारी नशामुक्त भारत में केंद्रीय गृह मंत्रालय सहित सभी मंत्रालयों द्वारा संयुक्त रूप से गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। नशामुक्ति के लिए बनाए गए नवचेतना मॉड्यूल से शिक्षकों और विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है।''

इस अवसर पर मौजूद लंबे समय से मध्यप्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर अपनी ही पार्टी की राज्य सरकार पर दबाव बना रही भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने यू्-टर्न लेते हुए अब राज्यव्यापी नशामुक्ति अभियान की वकालत की। उन्होंने कहा, ''आजादी की लड़ाई जब जन-आंदोलन बनी तो देश आजाद हो गया। इसी प्रकार नशे और शराब से मुक्ति को जन-आंदोलन का स्वरूप देना आवश्यक है। इसके लिए शासन और समाज अपनी-अपनी भूमिका निभाएं। राज्य सरकार को नियंत्रित शराब वितरण की प्रणाली को क्रियान्वित करने का प्रयास करना होगा ''

भारती ने कहा कि अपराध एवं महिलाओं के साथ छेड़-छाड़ वाले अधिकतर मामले नशे में होते हैं। उन्होंने कहा कि राज्यव्यापी नशामुक्ति अभियान की सफलता के लिए समाज एवं सरकार को एक साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा, ''मैं लड़कियों से कहना चाहती हूं कि उस लड़के से शादी मत करना जो शराब पीता हो।'' उन्होंने कहा कि यदि कोई शराबी शराब पीकर बाहर चलता है तो शराबी को पकड़ लो और उसे सबक सिखाएं।

इस कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ एवं पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक स्वामी बाबा रामदेव ने कहा, ''मुख्यमंत्री चौहान का उत्साह हिमालय जैसा है। उनके नेतृत्व में प्रदेश में नशामुक्ति का पवित्र महायज्ञ आरंभ हो रहा है। युवाओं को नशे से बचाने के लिए खेलों को प्रोत्साहन देना आवश्यक है। मध्यप्रदेश भावनाशील, धर्मपरायण और परम्पराओं में विश्वास रखने वाला प्रदेश है। यहाँ से आरंभ होने वाले नशामुक्ति अभियान का प्रभाव पूरे देश में होगा।''
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]