तिमाही नतीजों ने किया कंपनी को गदगद, डिविडेंड का हुआ ऐलान; रिकॉर्ड डेट घोषित
आईटी कंपनी Allsec Technologies लिमिटेड ने दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कपंनी के प्रदर्शन से खुश होकर Allsec Technologies के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स ने डिविडेंड देने का फैसला किया है।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2 Result) के दौरान किस कंपनी ने कैसा प्रदर्शन किया है, तिमाही नतीजों से स्पष्ट हो जा रहा है। आईटी कंपनी Allsec Technologies लिमिटेड ने दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कपंनी के प्रदर्शन से खुश होकर Allsec Technologies के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स ने डिविडेंड (Dividend) देने का फैसला किया है। आइए जानते हैं रिकॉर्ड डेट (Record Date) क्या है?
कितना मिलेगा डिविडेंड?
Allsec Technologies ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया, “कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 28 अक्टूबर 2022 को हुई थी। 10 रुपये के फेसवैल्यू वाले शेयर पर निवेशकों को 20 रुपये डिविडेंड देने की मंजूरी बोर्ड के सदस्यों ने दी है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 7 नवबंर 2022 तय किया गया है।”
दूसरी तिमही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 15.87 करोड़ रुपये का था। जबकि इससे पहले कि वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12.95 करोड़ रुपये था। साल-दर-साल के हिसाब से देखें तो नेट प्रॉफिट में 22.55 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। कंपनी के सेल्स में 22.15 प्रतिशत की तेजी देखी गई है।
कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?
शुक्रवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 0.019 प्रतिशत की तेजी के साभ 524.30 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर क्लोज हुआ था। बीते एक साल के दौरान कंपनी ने अपने प्रदर्शन से निवेशकों को झटका दिया है। इस दौरान Allsec Technologies के शेयर का भाव 8.01 प्रतिशत लुढ़क गया है। वहीं, साल 2022 में अबतक कंपनी के शेयरों मेंं 22.46 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। सितंबर तिमाही के समाप्त होने के बाद Allsec Technologies में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 73.39 प्रतिशत रहा है। वहीं, विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 0.03 प्रतिशत रहा है। पब्लिक के पास 26.59 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2 Result) के दौरान किस कंपनी ने कैसा प्रदर्शन किया है, तिमाही नतीजों से स्पष्ट हो जा रहा है। आईटी कंपनी Allsec Technologies लिमिटेड ने दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कपंनी के प्रदर्शन से खुश होकर Allsec Technologies के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स ने डिविडेंड (Dividend) देने का फैसला किया है। आइए जानते हैं रिकॉर्ड डेट (Record Date) क्या है?
कितना मिलेगा डिविडेंड?
Allsec Technologies ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया, “कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 28 अक्टूबर 2022 को हुई थी। 10 रुपये के फेसवैल्यू वाले शेयर पर निवेशकों को 20 रुपये डिविडेंड देने की मंजूरी बोर्ड के सदस्यों ने दी है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 7 नवबंर 2022 तय किया गया है।”
दूसरी तिमही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 15.87 करोड़ रुपये का था। जबकि इससे पहले कि वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12.95 करोड़ रुपये था। साल-दर-साल के हिसाब से देखें तो नेट प्रॉफिट में 22.55 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। कंपनी के सेल्स में 22.15 प्रतिशत की तेजी देखी गई है।
कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?
शुक्रवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 0.019 प्रतिशत की तेजी के साभ 524.30 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर क्लोज हुआ था। बीते एक साल के दौरान कंपनी ने अपने प्रदर्शन से निवेशकों को झटका दिया है। इस दौरान Allsec Technologies के शेयर का भाव 8.01 प्रतिशत लुढ़क गया है। वहीं, साल 2022 में अबतक कंपनी के शेयरों मेंं 22.46 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। सितंबर तिमाही के समाप्त होने के बाद Allsec Technologies में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 73.39 प्रतिशत रहा है। वहीं, विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 0.03 प्रतिशत रहा है। पब्लिक के पास 26.59 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Labels
Business
Post A Comment
No comments :