Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

ब्रह्मास्त्र को लेकर अयान मुखर्जी से 'परेशान' हुए रणबीर कपूर

Ranbir Video:थिएटर्स में धमाका करने के बाद अब फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। इस बीच रणबीर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अयान मुखर्जी से काफी परेशान नजर आ रहे हैं।

9 सितंबर को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), मौनी रॉय (Mouni Roy), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नागार्जुन (nagarjuna) स्टारर ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। थिएटर्स में धमाका करने के बाद अब फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। इस बीच रणबीर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अयान मुखर्जी से काफी परेशान नजर आ रहे हैं।
इतना तो आलिया ने फिल्म में शिवा- शिवा नहीं बोला...
आलिया ने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया है, जिस में दिख रहा है कि रणबीर कपूर किसी से फोन पर बात कर रहे हैं और बातचीत में कहते हैं, 'नहीं भाई, हो गया... म डन। म डन विद ब्रह्मास्त्र प्रमोशन्स, म डन विद अयान मुखर्जी। ब्रह्मास्त्र डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है, तो मतलब क्या है प्रमोशन? मोर प्रमोशन्स, प्रमोशन्स, प्रमोशन्स,प्रमोशन्स....। इतना तो आलिया ने फिल्म में शिवा- शिवा नहीं बोला होगा..., डांस करके भूत बन चुका हूं। आलिया की आवाज बैठ चुकी है, हर इवेंट में केसरिया गाते गाते। 150 ड्रोन्स उड़ा दिया, 250 लड्डू बांट दिए।'
बाप बनने वाला हूं, मेरी जिंदगी का इतना बड़ा पल है....
'अब क्या करूं, सबके घर जाऊं, सबसे हाथ जोड़कर बोलूं- देवियों, सज्जनों हमारी फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है। प्लीज देखिए..प्लीज देखिए...प्लीज देखिए.., लाइट आ रही है...लाइट आ रही है...लाइट आ रही है,लाइट आ चुकी है। हैप्पी दिवाली, ब्रह्मास्त्र मॉन्स्टर हिट है और ये अयान को लगता है कि ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन्स के अलावा मेरी कोई जिंदगी ही नहीं है। बाप बनने वाला हूं, मेरी जिंदगी का इतना बड़ा पल है...।' इतने में दिखता है कि वेटिंग में अयान मुखर्जी का कॉल आ रहा होता है, तो रणबीर, अयान का कॉल पिक करते हैं और फिर कहते हैं, 'हां अयान, बेशक.. हमें जरूर प्रमोट करनी चाहिए। हां सबको देखनी पड़ेगी ब्रह्मास्त्र। हां सर, लाइट इज कमिंग। '
250 करोड़ से अधिक का कलेक्शन
बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 36 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 120.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं पहले हफ्ते 168.75 और दूसरे हफ्ते 222.30 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म का कुल कलेक्शन 256.39 करोड़ रुपये के करीब हो गया है। गौरतलब है कि फिल्म 4 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर होगी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]