मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की समृद्धि के लिए सपरिवार पौध-रोपण किया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दीपावली पर्व पर प्रदेशवासियों की समृद्धि के लिए स्मार्ट सिटी उद्यान में सपरिवार बादाम, गुलमोहर और कचनार के पौधे लगाए । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेशवासी समृद्ध और विकसित हो तथा स्वस्थ रहें , प्रदेश में सबका मंगल और कल्याण हो, लक्ष्मी जी की हर घर पर कृपा हो। इसी कामना के साथ आज पौध-रोपण किया गया है।पौध-रोपण में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, पुत्र श्री कार्तिकेय सिंह तथा कुणाल सिंह भी शामिल हुए।
त्रिकाल एजुकेशन मंडल वेलफेयर सोसाइटी भोपाल के सर्वश्री जितेंद्र सिंह दांगी,अनुराग प्रजापति, हरनाम दांगी, कार्तिक यादव और महेंद्र मुंडेले ने भी पौध-रोपण किया। सोसाइटी, बच्चों की शिक्षा, युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रशिक्षण, जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने और वृद्धाश्रम में सेवा कार्य जैसी गतिविधियों में सक्रिय है।
Post A Comment
No comments :