Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

करवाचौथ से पहले सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी

22 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 46826 और 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 50915 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट 38340 रुपये पर है। यहां 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 29905 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई


Sona Chandi Bhav : करवाचौथ (Karwa Chauth) से पहले सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी। 24 कैरेट सोने के भाव (Gold Price Today) में 645 रुपये की कमी आई है तो वहीं चांदी के भाव औंधेमुंह गिरे हैं। सर्राफा बाजारों में कई दिनों से सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों पर सोमवार को लगाम लग गया। आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक 24 कैरेट सोना 51317 रुपये के रेट से खुला और शाम तक और गिरकर 51120 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, चांदी 2074 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 58774 रुपये पर खुली और बाद में थोड़ा सुधरते हुए 1899 रुपये नुकसान के साथ 58949 रुपये पर बंद हुई।
दिल्ली सर्राफा बाजार का हाल
अगर दिल्ली सर्राफा बाजार की बात करें तो दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 543 रुपये गिरकर 51,625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसके अलावा चांदी 2,121 रुपये की भारी गिरावट लेकर 59,725 प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पहले 61,846 प्रति किलो पर थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,683.05 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी भी नुकसान के साथ 19.74 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
इंदौर में सोना 52 हजार के पार
वहीं, इंदौर के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 250 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव में 400 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी शनिवार की तुलना में हुई। सोना 52150 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 59100 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिकी। जबकि, चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग के रेट से बिका।
आईबीजेए के रेट
आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक,22 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 46826 और 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 50915 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट 38340 रुपये पर है। यहां 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 29905 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें जीएसटी नहीं जुड़ा है।
क्यों गिरे भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, अमेरिका के मजबूत रोजगार के आंकड़ों ने अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में आक्रामक रूप से बढ़ोतरी की आशंका को बढ़ा दिया है। बढ़ती ब्याज दरें निवेश के रूप में सोने को कम आकर्षक बनाती हैं। जबकि, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वीपी नवनीत दमानी ने कहा, " मजबूत अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों ने इस विचार को मजबूत किया है कि फेड आक्रामक ब्याज दरों में बढ़ोतरी की अपनी नीति जारी रखेगा। डॉलर इंडेक्स 113 अंक के ऊपर मंडराते हुए लगातार ऊपर चढ़ रहा है।"
सोना 51,200 - 51,850 के बीच रह सकता है
उन्होंने कहा कि अमेरिकी नौकरी की वृद्धि सितंबर में मामूली रूप से धीमी हो गई, जबकि बेरोजगारी की दर 3.5% तक गिर गई, जो फेड को अपनी आक्रामक मौद्रिक नीति को कुछ समय के लिए कड़ा करने के अभियान पर रखता है। दूसरी ओर, उत्तर कोरिया, रूस और यूक्रेन से मिसाइल हमलों के संबंध में भू-राजनीतिक तनाव के चलते यह निचले सिरे पर धातु की सुरक्षित आश्रय अपील का समर्थन कर रहा है। पिछले हफ्ते भारत में फिजिकल गोल्ड की कीमतों में गिरावट आई थी, क्योंकि रुपये में गिरावट के बीच स्थानीय कीमतों में बढ़ोतरी के कारण त्योहारी मांग में गिरावट आई थी। COMEX पर व्यापक रुझान $1665-1715 की सीमा में हो सकता है और घरेलू मोर्चे पर सोना 51,200 - 51,850 के बीच रह सकता है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]