Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

शाही खानदान से ताल्लुक रखती हैं अदिति राव हैदरी, कई सालों तक छुपाकर रखी शादी

अदिति राव हैदरी फिल्मों में छोटे लेकिन अहम रोल निभा चुकी हैं। बहुत ही कम लोगों को मालूम होगा कि अदिति शाही खानदान से ताल्लुक रखती हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।


Happy Birthday Aditi Rao Hydari: अदिति राव हैदरी फिल्मों में छोटे लेकिन अहम रोल निभा चुकी हैं। बहुत ही कम लोगों को मालूम होगा कि अदिति शाही खानदान से ताल्लुक रखती हैं। एक्टिंग के अलावा अदिति सिंगिंग और डांस में भी पारंगत हैं। उन्होंने बकायदा इसकी ट्रेनिंग ली हुई है। बॉलीवुड में डेब्यू से पहले अदिति ने साउथ इंडस्ट्री में काम किया। 28 अक्टूबर 1986 को अदिति का जन्म हैदराबाद, आंध्रप्रदेश में हुआ जो अब तेलंगाना में है। उनके जन्मदिन के मौके पर बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

करियर की खास बातें

अदिति ने 2006 में आई मलयायम फिल्म प्रजापति से डेब्यू किया। बॉलीवुड में वह ज्यादातर सपोर्टिंग किरदार में ही दिखी हैं। उनकी मुख्य फिल्मों में रॉकस्टार, मर्डर 3, वजीर और पद्मावत है। बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म दिल्ली 6 थी। अदिति ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया जिसमें मणिरत्नम की Kaatru Veliyidai और Sufiyum Sujatayum भी शामिल है।

राजघराने से है संबंध


अदिति का परिवार हैदराबाद का शाही खानदान है और वह खुद भी राजकुमारी हैं। अदिति के पिता का नाम एहसान हैदरी और मां का नाम विद्या राव है। अदिति दो शाही परिवारों मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी और वानापार्थी परिवार के पूर्व राजा केजे रामेश्वर राव से ताल्लुक रखती हैं। वह मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी की ग्रैंड भतीजी हैं। अदिति अकबर हैदरी की परपोती हैं। आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव उनकी ममेरी बहन लगती हैं।
छुपाकर रखी शादीशुदा जिंदगी

36 साल की अदिति का नाम कई लोगों से जुड़ा। हालांकि वह अपनी लव लाइफ पर बात करन पसंद नहीं करतीं। 17 साल की उम्र में अदिति एक्टर सत्यदीप मिश्रा पर दिल दे बैठीं। सत्यदीप फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। दोनों ने एक दूसरे को डेट करने के कुछ समय बाद शादी कर ली थी। साल 2012 में कपल अलग हो गया। हालांकि अदिति ने अपनी शादी और तलाक को लंबे समय तक छुपाए रखा। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने 2009 में शादी की थी। 2013 में अदिति ने एक इंटरव्यू में माना था कि शादी के दो साल बाद वो अलग हो गए। खबरें है कि अदिति और रंग दे बसंती फेम एक्टर सिद्धार्थ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों कई मौकों पर साथ देखे जाते हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]