Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

जाह्नवी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या उन्होंने और खुशी ने एक ही शख्स को किया डेट

हाल ही खुशी कपूर को लेकर ऐसी खबरें आईं जिससे फैन्स भी हैरान रह गए। बताया गया कि वह जाह्नवी कपूर के एक्स ब्वॉयफ्रेंड को डेट कर रही हैं। अब इन खबरों पर जाह्नवी कपूर ने चुप्पी तोड़ी है।


जाह्नवी कपूर आज के दौर की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। ऐसे में उनकी फिल्मों के अलावा लव लाइफ को लेकर भी तमाम कयास लगाए जाते रहे हैं। जल्द ही जाह्नवी की बहन खुशी कपूर भी बॉलीवुड में डेब्यू करने ज रही हैं। जोया अख्तर की अगली फिल्म में वो काम कर रही हैं। हाल ही खुशी को लेकर ऐसी खबरें आईं जिससे फैन्स भी हैरान रह गए। बताया गया कि वह जाह्नवी के एक्स ब्वॉयफ्रेंड को डेट कर रही हैं। अब इन खबरों पर जाह्नवी ने चुप्पी तोड़ी है।
जाह्नवी ने दी सफा

जाह्नवी का नाम कई लोगों के साथ जुड़ चुका है। अपने हालिया इंटरव्यू में जाह्नवी ने खुशी कपूर की डेटिंग लाइफ को लेकर जवाब दिया। बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में जाह्नवी ने कहा कि यह सबसे वाहियात खबर थी जो उन्होंने पढ़ी। गौरतलब है कि जाह्नवी का नाम अक्षत रंजन के साथ जुड़ चुका है जिसके बारे में खबरें थीं कि खुशी कपूर अब उसे डेट कर रही हैं। जाह्नवी ने कहा, ‘तो ऐसा कहा जा रहा है कि मैंने अपने बचपन के दोस्त अक्षत रंजन को डेट किया और फिर मैंने उससे ब्रेकअप कर लिया और अब खुशी उसे डेट कर रही है।‘ जाह्नवी आगे सफाई देती हैं कि उनकी बहन अक्षत को डेट नहीं कर रही है। वह कहती हैं, ‘हममें से किसी ने भी उसे कभी डेट नहीं किया। जब हम छोटे थे तब से वह बस हमारा सबसे अच्छा दोस्त है।

अपनी लव लाइफ पर क्या बोलीं जाह्नवी

जाह्नवी की लव लाइफ को लेकर भी ऐसी रिपोर्ट है कि वह अपने एक दूसरे फ्रेंड ओरहान अवतरमनी को डेट कर रही हैं। इंटरव्यू में जाह्नवी ने इससे इनकार किया और दावा किया कि वो अभी सिंगल हैं।

आने वाली फिल्म

जाह्नवी की आने वाली फिल्म मिली है। यह एक सर्वाइवर थ्रिलर फिल्म है जिसमें सनी कौशल, मनोज पाहवा मुख्य किरदार में है। फिल्म 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]