Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

दिवाली पार्टी में ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंचीं भूमि पेडनेकर

Bhumi Pednekar Diwali Party Look: भूमि पेडनेकर हाल ही में सोनम कपूर और आनंद आहूजा की दिवाली पार्टी में शरीक होने पहुंचीं। इस खास पार्टी में भूमि पेडनेकर ने सफेद ड्रेस और डिजाइनर ब्लाउज पहना था।

भूमि पेडनेकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रहा है। भूमि हाल ही में सोनम कपूर और आनंद आहूजा की दिवाली पार्टी में शरीक होने पहुंची थीं जहां उन्होंने काफी बोल्ड अंदाज में व्हाइट ड्रेस और डिजाइनर ब्लाउज कैरी किया था। भूमि पेडनेकर पर यह लुक काफी सूट कर रहा था लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इससे कुछ खास इंप्रेस नहीं हुए और एक्ट्रेस ट्रोलिंग का शिकार हो गईं।
ट्रोल बोले- उर्फी से इंस्पायर हो गईं भूमि!
वीडियो वायरल होने लगा और कमेंट सेक्शन में लोगों ने उन्हें उर्फी जावेद से प्रेरित एक्ट्रेस और ना जाने क्या-क्या कह डाला। वीडियो को कई पापाराजी ने अपने अकाउंट से पोस्ट किया है। विरल भयानी द्वारा शेयर की गई वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट करके 'रक्षा बंधन' फेम एक्ट्रेस को घेरा। एक यूजर ने लिखा- वह इन कपड़ों में कितनी असहज हैं। उनके चेहरे पर साफ दिख रहा है।
कमेंट्स में लोगों ने आउटफिट पर घेरा
एक शख्स ने इस वीडियो पर कमेंट किया। उर्फी जावेद का असर साफ नजर आ रहा है। इसी तरह तमाम लोगों ने भूमि पेडनेकर को ऐसे कपड़े पहनने के लिए घेरा है। एक शख्स ने लिखा कि फैशन के नाम पर कुछ भी क्यों पहन लेते हो, जिसमें खुद ही कंफर्टेबल फील नहीं कर पाते।

भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो भूमि पेडनेकर की पिछली फिल्म 'रक्षा बंधन' को बॉक्स ऑफिस और OTT पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। भूमि पेडनेकर ने काफी कम वक्त में खुद को साबित किया है और उनके करियर का ग्राफ तेजी से ऊपर गया है। उनकी अपकमिंग फिल्मों में गोविंदा नाम मेरा, भीड़, भक्षक, द लेडी किलर और अफवाह जैसी फिल्में शुमार हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]