Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

भाजपा नेता के रिसॉर्ट में स्वीमिंग पूल वाली गरबा पार्टी, मुस्लिमों के मिलने पर हंगामा; पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

शिवपुरी रोड इलाके में संचालित भाजपा नेता के रिसॉर्ट पर की जा रही गरबा पार्टी में दो दर्जन से अधिक मुस्लिम युवक-युवतियों के मस्ती करने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया।

मध्य प्रदेश के श्योपुर शहर के शिवपुरी रोड इलाके में संचालित भाजपा नेता के रिसॉर्ट पर की जा रही गरबा पार्टी में दो दर्जन से अधिक मुस्लिम युवक-युवतियों के मस्ती करने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस पार्टी को उन्होंने संस्कृति के खिलाफ बताकर एक मुस्लिम युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी आलोक कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर रिसॉर्ट संचालक और गैर हिंदू युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की, जिसके बाद पुलिस ऐक्शन में आई।
भाजपा नेता के रिसॉर्ट पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिसॉर्ट को पुलिस ने सील किया और अनुमति मिले बगैर संचालित न करने की हिदायत दी। बता दें कि यह रिसॉर्ट भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जुगल किशोर का है। बिना अनुमति के इस रिसॉर्ट के अंदर गरबा का प्रोग्राम संचालित किया जा रहा था। साथ ही वहां मौजूद लोगों को लोगो को टिकट के जरिए पार्टी और स्विमिंग पूल में नहाने की छूट भी दी गयी।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
हिंदूवादी संगठन मातृशक्ति संयोजिका की प्रांतीय संयोजक अनीता सिंह सिकरवार का आरोप है कि इस रिसॉर्ट में नवरात्रि पर गरबा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, जिसमें गैर हिंदुओं को प्रवेश नहीं था, फिर भी रिसॉर्ट में दो दर्जन से अधिक गैर हिंदू युवकों को प्रवेश दिया गया। संस्कृति के खिलाफ राजाराम रिसॉर्ट में पूल पार्टी आयोजित कराई गई और उसमें युवक- युवतियां एक साथ स्विमिंग पूल में मस्ती कर रहे थे। इनमें युवतियों के बीच दो दर्जन से अधिक मुस्लिम युवकों को भी रुपये के लालच में प्रवेश दिया गया। इस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताकर रिसॉर्ट संचालक और अन्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले में लगातार हो रहे विरोध को लेकर पुलिस ने भाजपा नेता और स्विमिंग पूल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और साथ ही स्विमिंग पूल को सील कर दिया है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]