Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

पेट्रोल-डीजल के नए रेट: दिवाली के बाद भी राहत, आज सबसे सस्ता तेल 79 रुपये 74 पैसे लीटर

Petrol-Diesel Price 25 Oct: सूर्य ग्रहण और दिवाली के बाद की सुस्ती के कारण आज सड़कों पर वाहन कम ही दिखेंगे। इस वजह से पेट्रोल-डीजल की डिमांड थोड़ी कम होगी। आज सबसे सस्ता तेल 79 रुपये 74 पैसे लीटर है।

Petrol-Diesel Price 25 Oct: सूर्य ग्रहण और दिवाली के बाद की सुस्ती के कारण आज सड़कों पर वाहन कम ही दिखेंगे। इस वजह से पेट्रोल-डीजल की डिमांड थोड़ी कम होगी। इस बीच पेट्रोलियम कंपनियों ने रोजाना की तरह आज सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दीं हैं। दिवाली के बाद भी पेट्रोल-डीजल के रेट में 157वें दिन भी राहत बरकरार है।

नए रेट के मुताबिक देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है, जबकि सबसे महंगा राजस्थान के श्रीगंगानगर में। पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84 रुपये 10 पैसे प्रति लीटर और डीजल का रेट 79 रुपये 74 पैसे लीटर है। वहीं, कच्चा तेल की बात करें तो ब्रेंट क्रूड 93.54और डब्ल्यूटीआई 84.92 डॉलर प्रति बैरल पर है। कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव के बावजूद महाराष्ट्र और मेघालय को छोड़ बंगाल, राजस्थान, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश ,यूपी समेत सभी राज्यों में 157वें दिन भी ईंधन के दाम स्थिर हैं।

पेट्रोल-डीजल के आज के भाव

आज 25 अक्टूबर को पोर्ट ब्लेयर में 84.1 रुपये में एक लीटर पेट्रोल बिक रहा है तो डीजल 79.74 रुपये लीटर। आज गाजियाबाद में पेट्रोल 96.50 रुपये और डीजल 89.68 रुपये लीटर है। फरीदाबाद में पेट्रोल 97.45 रुपये और डीजल 90.31 रुपये लीटर है। गोरखपुर में पेट्रोल 96.76 और डीजल 89.94 रुपये लीटर है। आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.52 रुपये। लखनऊ पेट्रोल की कीमत 96.57 और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]