Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

700% चढ़ गया यह मल्टीबैगर स्टॉक, दिग्गज इनवेस्टर ने खरीदे हैं 3 लाख से ज्यादा शेयर

700% चढ़ गया यह मल्टीबैगर स्टॉक, दिग्गज इनवेस्टर ने खरीदे हैं 3 लाख से ज्यादा शेयर
अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के शेयरों ने पिछले 2 साल में 700% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। बाजार में 'बिग व्हेल' नाम से मशहूर दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया ने कंपनी के शेयरों पर बड़ा दांव लगाया है।


पेट्रोकेमिकल्स सेक्टर से जुड़ी कंपनी अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 2 साल में निवेशकों को 700 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। शेयर बाजार में 'बिग व्हेल' नाम से मशहूर दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया ने अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के शेयरों पर बड़ा दांव लगाया है। कचौलिया ने अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन में 1 पर्सेंट से ज्यादा हिस्सेदारी ली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 745.70 रुपये है।

कचौलिया के पास हैं कंपनी के 3 लाख से ज्यादा शेयर
अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के सितंबर 2022 तिमाही के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, आशीष कचौलिया के पास कंपनी के 3,72,128 शेयर या 2.49 पर्सेंट हिस्सेदारी है। अप्रैल-जून 2022 तिमाही के कंपनी के शेयरहोल्डिंग डेटा में आशीष कचौलिया का नाम कंपनी के इंडीविजुअल शेयरहोल्डर्स की लिस्ट में नहीं था। इसका मतलब है कि आशीष कचौलिया ने जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी के शेयर खरीदे हैं।

80 रुपये से 690 रुपये पर पहुंचे कंपनी के शेयर
अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के शेयरों ने पिछले 2 साल में 700 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 6 नवंबर 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 79.80 रुपये के स्तर पर थे। अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के शेयर 25 अक्टूबर 2022 को बीएसई में 693.45 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में 108 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के शेयरों ने निवेशकों को 72 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]