Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

एक साल में 400% का रिटर्न, दिग्गज निवेशक ने खरीद लिए कंपनी के 1 लाख शेयर




चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। जिससे मार्केट के बड़ें निवेशकों का इन्वेस्टमेंट का भी पता चल रहा है। देश के दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया (Ashish Kacholia) ने मेगा स्टार फूड (Mega Star Foods) पर दांव खेला है। कंपनी के ताजा शेयर होल्डिंग पैटर्न में उनका नाम दिखा है। आइए जानते हैं दिग्गज निवेशक ने कितने शेयर खरीदे हैं। बता दें, कंपनी के शेयरों में आज 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया है।

मेगास्टार फूड्स लिमिटेड की दूसरी तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार आशीष कचौलिया के पास कंपनी 1,03,666 शेयर थे। यानी उनके पास इस कंपनी की 1.04 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इससे पहले अप्रैल से जून तिमाही के दौरान कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न में उनका नाम नहीं था। बता दें, किसी कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में किसी निवेशक का नाम तब दिखता है जब उनकी हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से अधिक होती है।

कंपनी ने कैसा दिया है रिटर्न?

हाल के साल में शेयर बाजार ने जिन कुछ मल्टीबैगर स्टॉक को प्रोड्यूस किए हैं उसमें मेगा स्टार फूड भी एक है। इस साल कंपनी के शेयरों का भाव 56 रुपये से बढ़कर 214 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है। यानी साल 2022 में कंपनी के शेयरों की कीमतों 300 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। एक साल पहले कंपनी के एक शेयर की कीमत 30 रुपये थी। यानी सिर्फ एक साल में कंपनी के शेयरों में 400 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 25 मई 2018 को बीएसई में कंपनी के एक शेयर की कीमत 30 रुपये थी, तब से अबतक कंपनी के शेयरों का भाव 630 प्रतिशत से अधिक उछल चुका है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]