इस कंपनी के हर शेयर ने दिया 19134 रुपये का मुनाफा
Market Tips: भारतीय शेयर बाजार में सबसे महंगा शेयर एफआरएफ (MRF) का है। मंगलवार को इसके एक शेयर का मूल्य 82825.45 रुपये का था, लेकिन आज बात दूसरे स्टॉक की करेंगे, जिसने 1 साल में 57% रिटर्न दिया है।
Market Tips: भारतीय शेयर बाजार में सबसे महंगा शेयर एफआरएफ (MRF) का है। मंगलवार को इसके एक शेयर का मूल्य 82825.45 रुपये का था, लेकिन आज बात इसकी नहीं बल्कि दूसरे सबसे अधिक मूल्य के शेयर की करेंगे। एनएसई पर दूसरा सबसे महंगा स्टॉक है पेज इंडस्ट्रीज। इसके एक शेयर का लेटेस्ट भाव 52202.90 रुपये है।
पेज इंडस्ट्रीज का शेयर इतना महंगा होने के बावजूद इसने एक साल में 57.86 फीसद का रिटर्न दिया है। एक साल पहले पेज इंडस्ट्रीज का शेयर भाव 33068.85 रुपये था और इस अवधि में इसने हर शेयर पर 19134.05 रुपये का मुनाफा दिया है।
पेज इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस हिस्ट्री
पेज इंडस्ट्रीज का 52 हफ्ते का हाई 53616.35 रुपये है और लो 32252.50 रुपये। इस शेयर ने पिछले एक हफ्ते में 4.91 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं, अगर पिछले एक महीने के प्रदर्शन की बात करें तो पेज इंडस्ट्रीज के शेयर 4.58 फीसद चढ़े हैं। तीन महीने में इसने 24.14 फीसद और तीन साल में इसने 147.59 फीसद का रिर्टन दिया है। पांच साल में इसने 180.31 फीसद का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया।
अगर मार्केट के जानकारों की राय की बात करें तो 21 में केवल 10 इसे खरीदने, जबकि 8 होल्ड रखने की सलाह दे रहे हैं। कुल छह सलाहकारों ने इसे बेचने की सलाह दी है। सात दिन पहले आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज ने इसे 52000 तक जाने की उम्मीद जताई थी और अब यह इस लेवल को भी पार गया है।
Market Tips: भारतीय शेयर बाजार में सबसे महंगा शेयर एफआरएफ (MRF) का है। मंगलवार को इसके एक शेयर का मूल्य 82825.45 रुपये का था, लेकिन आज बात इसकी नहीं बल्कि दूसरे सबसे अधिक मूल्य के शेयर की करेंगे। एनएसई पर दूसरा सबसे महंगा स्टॉक है पेज इंडस्ट्रीज। इसके एक शेयर का लेटेस्ट भाव 52202.90 रुपये है।
पेज इंडस्ट्रीज का शेयर इतना महंगा होने के बावजूद इसने एक साल में 57.86 फीसद का रिटर्न दिया है। एक साल पहले पेज इंडस्ट्रीज का शेयर भाव 33068.85 रुपये था और इस अवधि में इसने हर शेयर पर 19134.05 रुपये का मुनाफा दिया है।
पेज इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस हिस्ट्री
पेज इंडस्ट्रीज का 52 हफ्ते का हाई 53616.35 रुपये है और लो 32252.50 रुपये। इस शेयर ने पिछले एक हफ्ते में 4.91 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं, अगर पिछले एक महीने के प्रदर्शन की बात करें तो पेज इंडस्ट्रीज के शेयर 4.58 फीसद चढ़े हैं। तीन महीने में इसने 24.14 फीसद और तीन साल में इसने 147.59 फीसद का रिर्टन दिया है। पांच साल में इसने 180.31 फीसद का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया।
अगर मार्केट के जानकारों की राय की बात करें तो 21 में केवल 10 इसे खरीदने, जबकि 8 होल्ड रखने की सलाह दे रहे हैं। कुल छह सलाहकारों ने इसे बेचने की सलाह दी है। सात दिन पहले आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज ने इसे 52000 तक जाने की उम्मीद जताई थी और अब यह इस लेवल को भी पार गया है।
Labels
Business
Post A Comment
No comments :