Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

₹147 से टूटकर 23 रुपये पर आ गया यह स्टॉक, 1 लाख का निवेश घटकर 15 हजार हुआ, कंपनी देगी बोनस शेयर

Bonus share: ट्रेडिंग इंडस्ट्री की एक स्मॉल-कैप कंपनी (Small cap company) ने निवेशकों को तगड़ा नुकसान कराया है। अब कंपनी ने 1 शेयर पर एक बोनस शेयर देने का ऐलान किया है।


Bonus share: ट्रेडिंग इंडस्ट्री की एक स्मॉल-कैप कंपनी (Small cap company) ने निवेशकों को तगड़ा नुकसान कराया है। अब कंपनी ने 1 शेयर पर एक बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। यह कंपनी डेबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Debock Industries Ltd) है। डेबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड ने 1:1 बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी का मार्केट कैप ₹89.24 करोड़ है।

कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि "सेबी नियम के मुताबिक, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि निदेशक मंडल ने गुरुवार, 27 अक्टूबर, 2022 को 'रिकॉर्ड' डेट के तौर पर तय किया है। कंपनी 1:1 के अनुपात में 3,82,20,000 इक्विटी शेयरों के बोनस शेयर जारी करेगी।''

निवेशकों को इस साल 84% का नुकसान
मंगलवार को डेबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर एनएसई पर ₹23.35 पर बंद हुए, जो पिछले बंद ₹22.25 से 4.94% ऊपर था। पिछले 5 सालों में स्टॉक में 84.53% की गिरावट आई है और पिछले 3 सालों में स्टॉक में 84.80% की तेजी आई है। पिछले 1 साल में स्टॉक 72.15 गिर गया है और YTD आधार पर स्टॉक 2022 में अब तक 84.12% गिर गया है। इस साल यह शेयर 147 रुपये से घटकर 23 रुपये पर आ गया है। यानी इस साल के शुरुआत में जिस डेबॉक इंडस्ट्रीज के शेयरों किए गए एक लाख का निवेश अब घटकर 15 हजार रुपये हो गया होगा।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]