Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

JugJugg Jeeyo ब्लॉकबस्टर हिट

अनिल कपूर ने वरुण धवन के लिए डेविड धवन की फिल्म दीवाना मस्ताना का नाम लिया जिसका हिस्सा खुद अनिल कपूर रह चुके हैं। अनिल कपूर ने कहा कि उन्हें और वरुण को ये फिल्म साथ में करनी चाहिए।


वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जियो' (JugJugg Jeeyo) बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस कर रही है। फिल्म में अनिल कपूर और वरुण धवन की जोड़ी ने फैंस को खूब हंसाया और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब खबर है कि डेविड धवन इस सुपरहिट जोड़ी को साथ लेकर एक और रीमेक फिल्म बनाने की तैयारी में हैं।

लोगों को भाई अनिल कपूर और वरुण की जोड़ी
वरुण धवन और अनिल कपूर को किस फिल्म के रीमेक में काम करना चाहिए? इस सवाल का जवाब पूछने पर बॉलीवुड लाइफ के साथ बातचीत में अनिल कपूर ने वरुण धवन के लिए डेविड धवन की फिल्म दीवाना मस्ताना का नाम लिया जिसका हिस्सा खुद अनिल कपूर रह चुके हैं। अनिल कपूर ने कहा कि उन्हें और वरुण को ये फिल्म साथ में करनी चाहिए।

इस फिल्म में साथ होंगे वरुण और अनिल कपूर
अनिल कपूर ने कहा कि वरुण धवन को इस बारे में अपने पिता से भी पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि एक बार जब वह ये सुन लेंगे कि दोनों एक्टर साथ में काम करने को तैयार हैं तो डेविड धवन खुद ही इसके लिए हां कह देंगे। वरुण धवन और डेविड धवन ने इस बातचीत के बाद हंसते हुए एक दूसरे से हाथ मिलाया। बता दें कि अनिल कपूर ने फिल्म जुग जुग जियो में वरुण के पिता का रोल किया है।

100 करोड़ क्लब में शामिल हुई JugJugg Jeeyo
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा हाल ही में पार कर गई है और अब देखना ये है कि फिल्म का टोटल कलेक्शन कितना रहता है। साथ ही अगर डेविड धवन ने एक्टर अनिल कपूर की बात सुनी है तो क्या वह दीवाना मस्ताना का रीमेक बनाने के बारे में विचार करेंगे? क्योंकि दोनों एक्टर तो राजी हैं, बस डायरेक्टर की हां आनी बाकी है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]