Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

दिलीप कुमार पर जान छिड़कती थीं मधुबाला, कहा था- हमारी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी

दिलीप कुमार की आज पहली डेथ एनिवर्सरी है। दिलीप कुमार पिछले साल 7 जुलाई को हम सभी को छोड़कर चले गए थे। आज दिलीप कुमार की डेथ एनिवर्सरी पर बताते हैं उनके एक अधूरे प्यार की कहानी के बारे में।


दिलीप कुमार की आज यानी कि 7 जुलाई को पहली डेथ एनिवर्सरी है। दिलीप कुमार ने 1966 में सायरा बानो से शादी की थी और अपने आखिरी समय तक वह उनके साथ ही थे। दिलीप कुमार और सायरा बानो की लव स्टोरी काफी इंट्रेस्टिंग रही थी। दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और उनका प्यार शादी में भी बदला, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिलीप कुमार, सायरा से पहले भी किसी से बेइंतहां प्यार करते थे। दोनों ही एक-दूसरे से शादी भी करना चाहते थे, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों ने ही अपने रास्ते बदल लिए। हम बात कर रहे हैं दिलीप कुमार और मधुबाला की। एक समय पर मधुबाला और दिलीप कुमार की लव स्टोरी काफी चर्चा में थी। सभी जानते थे कि दोनों शादी करने वाले हैं।

मुगल ए आजम की तरह रही स्टोरी अधूरी

दिलीप कुमार और मधुबाला ने फिल्म मुगल ए आजम में साथ में काम किया था। फिल्म की तरह रियल लाइफ में भी उनका प्यार सक्सेसफुल नहीं रहा। मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने भी कहा था कि दोनों सुपरस्टार एक-दूसरे के बहुत क्लोज आ गए थे। लेकिन एक माफी ने दोनों को अलग कर दिया।

क्यों आई दरार

दरअसल, फिल्म नया दौर के निर्माण के दौरान दायर एक अदालती मामले में दिलीप कुमार ने मधुबाला और उनके पिता अताउल्लाह खान के खिलाफ गवाही दी थी। हुआ यू था कि मधुबाला के पिता ने एक्ट्रेस को फिल्म की शूटिंग के लिए शहर से बाहर नहीं जाने के लिए कहा था। इसके बाद नया दौर के निर्देशक बीआर चोपड़ा ने हर्जाने के रूप में एक्ट्रेस पर 30,000 रुपये का मुकदमा दायर किया और दिलीप कुमार ने उनके खिलाफ अदालत में गवाही दी।

ई टाइम्स से बात करते हुए मधुबाला की बहन मधुर ने दोनों के ब्रेकअप पर कहा, 'अगर कोर्ट केस नहीं होता तो मधुबाला और दिलीप कुमार की शादी जरूर होती। मधुबाला ने दिलीप साहब को अपने पिता से माफी मांगने को कहा था। मधुबाला ने उन्हें समझाया कि जो हुआ, उसे जाने दो और अपने रिश्ते को बचाने के लिए माफी मांग लो। हालांकि दिलीप साहब ने मना कर दिया।'

मधुबाला ने दिलीप को समझाया

उन्होंने आगे कहा था, 'मधुबाला रोती रहीं और दिलीप साहब को कहा, देखो हमारी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी और दिलीप साहब उनसे पूछते थे कि तुम इतनी जिद्द क्यों कर रही हो? मधुर ने कहा कि मधुबाला नहीं चाहती थी कि प्रेस में ये सब चले कि दिलीप कुमार ने उन्हें एक बुरे पिता से अलग किया या उन्होंने अपने पिता को प्यार के लिए छोड़ दिया।'

किशोर से की मधुबाला ने शादी

ब्रेकअप के बाद मधुबाला टूट गई थीं। इसके बाद उनकी तबीयत भी खराब होने लगी थी। फिर उन्होंने फिर लीजेंड किशोर कुमार से शादी की और इसके बाद दोनों लंदन चले गए उनके दिल के इलाज के लिए। शादी के फिर 9 साल बाद एक्ट्रेस का निधन हो गया था। वहीं दिलीप कुमार ने सायरा बानो से शादी की और दोनों बॉलीवुड के पॉपुलर कपल बन गए थे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]