Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

साउथ अफ्रीका की टीम भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से हो सकती है बाहर

साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम भारत में अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है, क्योंकि सीधे क्वालिफिकेशन के लिए टीम को कड़ी मेहनत करनी है, जबकि एक सीरीज भी कैंसिल हो गई है।


साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम ने अगले साल भारत में होने वाले आईसीस क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफिकेशन करने की अपनी राह में मुश्किल पैदा कर ली है। साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज को कैंसिल कर दिया है। ऐसे में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 सुपर लीग सीरीज ये अंक ऑस्ट्रेलिया को मिल जाएंगे।

साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 सुपर लीग की अंकतालिका में 11वें स्थान पर है। ऐेसे में टीम का सीधे क्वालीफाई करना मुश्किल लग रहा है। वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया को 30 अंक मिल जाते हैं तो साउथ अफ्रीका की टीम और भी नीचे जा सकती है। इस वजह से साउथ अफ्रीका की टीम का वर्ल्ड कप 2023 के लिए सीधे क्वालीफाई करना अब रिस्क पर लग गया है, क्योंकि टीम ज्यादा वनडे नहीं खेलेगी।

दरअसल, जनवरी में साउथ अफ्रीका की टीम को ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेलनी थी। इसे साउथ अफ्रीका ने कैंसिल कर दिया है, क्योंकि बोर्ड चाहता है कि उनके खिलाड़ी नई टी20 लीग के लिए उपलब्ध हों। इस वजह से साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट सीरीज खेलने के बाद स्वदेश लौट आएगी। वनडे सीरीज कैंसिल होने की वजह से 30 प्वाइंट ऑस्ट्रेलिया को मिलने वाले हैं, जिसके लिए आईसीसी के अप्रूवल का इंतजार है।

ICC टूर्नामेंट की चोकर कही जाने वाली साउथ अफ्रीका की टीम अगर सीधे क्वालीफिकेशन की रेस से बाहर हो जाती है तो फिर टीम को क्वालीफिकेशन राउंड से गुजरना पड़ेगा। उस स्थिति में साउथ अफ्रीका की टीम क्वालीफाई तो कर सकती है, लेकिन टीम को लगातार ज्यादा मैच खेलने होंगे। हालांकि, साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने ये भी कहा था कि अगर सीरीज रीशेड्यूल की जाती है तो हम खेलने के लिए तैयार हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]