Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

एक महीने में कम हो गए खाद्य तेल और दालों के भाव

 सरसों तेल का औसत मूल्य 182.40 रुपये था, जो घटकर अब 178.01 रुपया रह गया है। वहीं, एक महीने में सोया तेल 2.29 फीसद, वनस्पति 1.93 फीसद, सूरजमुखी तेल 3.63 फीसद सस्ता हुआ है।


पिछले एक महीने में सरसों तेल से लेकर पाम तेल के भाव गिरे हैं। वहीं, मसूर दाल, चना दाल, मूंग दाल और उड़द दाल के भाव भी गिरे हैं। जबकि, टमाटर के तेवर नरम हुए हैं। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक सात जून को सरसों तेल का औसत मूल्य 182.40 रुपये था, जो घटकर अब 178.01 रुपया रह गया है।

वहीं, एक महीने में सोया तेल 2.29 फीसद, वनस्पति 1.93 फीसद, सूरजमुखी तेल 3.63 फीसद सस्ता हुआ है। जबकि, पाम तेल में सबसे अधिक गिरावट आई है। इस अवधि में पाम तेल की खुदरा कीमत औसतन 7.84 फीसद गिरी है। 

बता दें सरकार ने एक दिन पहले खाद्य तेल कंपनियों को एक हफ्ते के भीतर दाम 10 रुपये प्रति लीटर और घटाने को कहा है। इसके पहले जून में कंपनियों ने 10 से 15 रुपये की कटौती का ऐलान किया था लेकिन उसका लाभ अभी तक उपभोक्ताओं को नहीं मिला है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले हफ्तों में खाद्य तेल के दाम में 25 से 30 रुपये प्रति लीटर की कमी देखने को मिल सकती है।

आवश्यक वस्तुओं में शामिल आलू-प्याज के दाम 8 फीसद से अधिक बढ़े हैं तो टमटर 14.73 फीसद सस्ता हुआ है। खुली चाय 1.12 फीसद सस्ती हुई है तो दालें भी सस्ती हुई हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]