नारायणपुर : मसाहती गांवों के किसानों को कृषि विभाग ने बांटा धान एवं मक्का बीज
नारायणपुर, 6 जुलाई 2022
जिले के अति संवेदनशील विकासखंड ओरछा के ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करने हेतु मसाहती सर्वे का काम शासन-प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। सर्वे उपरांत ग्रामीणों को कृषि, सौर ऊर्जा, शिक्षा, जाति, निवास, बैंक संबंधी कार्य करने में सुविधा मिल रही है। इसी कड़ी में बीते दिन कृषि विभाग द्वारा कंदाड़ी, कुरूषनार, कोडोली, आकाबेड़ा और नेडनार के किसानों को धान, मक्का बीज का वितरण किया गया। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मसाहती सर्वें अंतर्गत आने वाले किसानों, ग्रामीणों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ दिया जाये, जिसके वे हकदार है। इन गांवों के किसानांे को खेती-किसानी में मदद करने हेतु उनके खेतों में बोर खनन का भी कार्य करवाया गया है।
Post A Comment
No comments :