Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

वरुण धवन फैला रहे हैं अर्जुन कपूर के बारे में ये अफवाह

स्टार कास्ट इन दिनों फिल्म का तेजी से प्रमोशन कर रही है, लेकिन कुछ वक्त के प्रमोशन में जॉन गायब दिखे, जिसके बाद ऐसा कहा जाने लगा कि इसकी वजह अर्जुन कपूर हैं। वहीं जब अर्जुन ने रिएक्ट किया है।


मोहित सूरी (Mohit Suri) के निर्देशन में बनी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villans Returns) रिलीज के काफी करीब है। 29 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार फिल्म में दिशा पाटनी (Disha Patani), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), जॉन अब्राहम (John Abraham) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर से लेकर गानों तक को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की स्टार कास्ट इन दिनों फिल्म का तेजी से प्रमोशन कर रही है, लेकिन कुछ वक्त के प्रमोशन में जॉन अब्राहम गायब दिखे, जिसके बाद ऐसा कहा जाने लगा कि इसकी वजह अर्जुन कपूर हैं। वहीं जब अर्जुन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वरुण धवन (Varun Dhawan) ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं।

क्या है अर्जुन कपूर का वीडियो
एक विलेन रिटर्न्स के एक इवेंट के दौरान अर्जुन कपूर ने कहा, 'पता है मुझे किसने ये इल्जाम लगाया है। वरुण धवन ने इल्जाम लगाया है कि मैंने जॉन अब्राहम की टिकट कैंसिल करवाई ताकि मैं दिशा पाटनी और तारा सुतारिया के साथ प्रमोट कर सकूं ये फिल्म। मैं ये आज कहना चाहूंगा कि वरुण धवन को मेरे बारे में ऐसी अफवाहें फैलाना बंद कर देना चाहिए। और सिर्फ जुग जुग जियो को प्रमोट करने की बजाय उन्हें बदले में एक विलेन रिटर्न्स को भी प्रमोट करना चाहिए।'

क्या है मामला
दरअसल बीते कुछ दिनों से अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया ही फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का प्रमोशन कर रहे थे, जबकि अभिनेता जॉन अब्राहम फिल्म के प्रमोशन से गायब थे। ऐसे में कई अलग अलग बातें सामने आ रही थीं, कहीं कहा जा रहा था कि स्टारकास्ट के बीच कुछ मनमुटाव हुआ है, तो कहीं कहा जा रहा था कि अर्जुन अकेले ही तारा- दिशा संग फिल्म प्रमोट करना चाहते थे। ऐसे में जब ये एक विलेन रिटर्न्स के इवेंट पर अर्जुन से पूछा गया कि अफवाहें हैं कि अर्जुन ने जॉन का टिकट कैंसिल करवाया है और अकेले ही फिल्म प्रमोट कर रहे हैं, तो अर्जुन ने अपने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। गौरतलब है कि अर्जुन कपूर और वरुण धवन बहुत अच्छे दोस्त हैं और अक्सर एक दूसरे की टांग खीचतें और मस्ती करते दिखाए देते हैं।

कहां बिजी थे जॉन अब्राहम
बता दें कि जॉन अब्राहम के एक विलेन रिटर्न्स के प्रमोशन में शामिल न होने को लेकर जो भी खबरें सामने आ रही हैं, वो सभी फेक हैं। जबकि हकीकत ये है कि जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म तेहरान के शूट में बिजी हैं। ऐसे में जॉन, एक विलेन रिटर्न्स को प्रमोट करने की बजाय तेहरान के शूट पर चले गए थे। थोड़ा शूट करके वापस वो फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे और फिर वापस शूट पर लौट गए। एक विलेन रिटर्न्स के प्रमोशन से गायब रहने के सवाल पर जॉन ने भी यही बात बताई और कहा कि प्रमोशन के बाद दोबारा वो शूट के लिए रवाना होंगे।

'तेहरान' की शूटिंग जारी
बता दें कि कुछ वक्त पहले ही जॉन अब्राहम ने निर्माता दिनेश विजयन की फिल्म 'तेहरान' की शूटिंग की शुरू कर दी थी। फिल्म का निर्माण 'मैडॉक फिल्म्स' के बैनर तले किया जा रहा है। कुछ वक्त पहले निर्माण कंपनी ने फिल्म में जॉन अब्राहम के किरदार की पहली झलक सार्वजनिक करने के लिए एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया और लिखा था, 'तेहरान की शूटिंग शुरू।' फिल्म का निर्देशन अरुण गोपालन करेंगे और इसके निर्माता दिनेश वियजन, संदीप लेजेल और शोभना यादव हैं। इसकी कहानी रितेश शाह और आशीष वर्मा ने लिखी है।' बताया जाता है कि फिल्म 'तेहरान' की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है। फिल्म में जॉन के साथ मानुषी छिल्लर नजर आएंगी, जिनका लुक हाल ही में रिवील किया गया था।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]