Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

मल्लिका शेरावत ने फिल्म मर्डर से की दीपिका पादुकोण की गहराइयां से तुलना



बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक रहीं मल्लिका शेरावत जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। वह फिल्म आरके में नजर आएंगी जिसका वह खूब प्रमोशन कर रही हैं। अब एक प्रमोशन के दौरान मल्लिका ने कई चीजों पर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे इंडस्ट्री के कई लोग उनकी बॉडी और ग्लैमर के बारे में बात करते हैं, लेकिन उनकी एक्टिंग नहीं। इतना ही नहीं मल्लिका ने तो साल 2004 में आई अपनी 'मर्डर' फिल्म को दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां से भी कम्पेयर किया। उन्होंने कहा ये सब तो वह 15 साल पहले कर चुकी हैं जो दीपिका अब कर रही हैं।

दीपिका की गहराइयां का मर्डर से कम्पेयर

मल्लिका ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा, 'लोग सिर्फ उसकी बोल्ड इमेज के बारे में बात करते हैं। जब मैंने मर्डर फिल्म करी तो कितने लोगों ने हंगामा मचाया। लोगों ने किस और बिकिनी सीन्स को लेकर काफी बातें की। लेकिन जो दीपिका पादुकोण ने हाल ही में गहराइयां में किया है, वह सब तो मैं 15 साल पहले कर चुकी हूं। लेकिन उस वक्त लोगों की सोच काफी छोटी थी। मैं आपको बता दूं कि इंडस्ट्री के कई लोग थे जिन्होंने मुझे मेंटली टॉर्चर किया। ये लोग सिर्फ मेरी बॉडी और ग्लैमर के बारे में बात करते थे, लेकिन एक्टिंग के बारे में नहीं। मैंने प्यार के साइड इफेक्ट्स और वलकम जैसी फिल्मों में काम किया है, लेकिन किसी ने मेरी उन फिल्मों की एक्टिंग के बारे में बात नहीं की।'
फिल्म इंडस्ट्री में आए बदलाव

फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री में आए बदलाव पर मल्लिका ने कहा, 'पहले जो हीरोइन होती थीं या तो वह बहुत अच्छी होती थीं, सती सावित्री टाइप जो बहुत शरीफ होती थीं और उन्हें कुछ नहीं पता होता था या फिर करेक्टरलेस वैम्प होती थीं। ऐसे ही 2 टाइप के रोल हीरोइन के लिए लिखे जाते थे। अब जो बदलाव हम देख रहे हैं वह यह कि अब औरतों को इंसान दिखाया जा रहा है। वह खुश और दुखी होती है। वह गलतियां कर सकती है। इन सबके बाद उन्हें पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही अब एक्ट्रेसेस अपनी बॉडीज को लेकर ज्यादा कम्फर्टेबल हैं।'

मल्लिका की फिल्म आरके के बारे में बात करें तो ये फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म को रजत कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं जिसमें मल्लिका के साथ कुब्रा सैत, रणवीर शोरे, मनु ऋषि चड्ढा, चंद्रचूर राय, अभिजीत देशपांडे, अभिषेक शर्मा अहम किरदार में हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]