रक्षाबंधन का नया गाना 'डन कर दो' रिलीज, माता के जागरण में झूमते नजर आए अक्षय कुमार
सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच फिल्म का नया गाना डन कर दो रिलीज हो गया है, जिस में वो माता के जागरण के झूमते नजर आ रहे हैं। इस गाने को फैन्स पसंद कर रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के प्रमोशन में जुटे हैं। रक्षाबंधन के ट्रेलर से लेकर गानों तक को दर्शक पसंद कर रह हैं। सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच फिल्म का नया गाना डन कर दो (Done Kar Do) रिलीज हो गया है, जिस में वो माता के जागरण के झूमते नजर आ रहे हैं। इस गाने को फैन्स पसंद कर रहे हैं।
हिमेश ने दिया है म्यूजिक
बता दें कि गाना 'डन कर दो' तेजी से यूट्यूब पर व्यूज बटोर रहा है और फैन्स इसे पसंद कर रहे हैं। इस गाने का म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने दिया है और बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं। वहीं इस गाने को नवराज हंस ने अपनी आवाज दी है। वहीं इस गाने की कोरियोग्राफी का क्रेडिट विजय गांगुली को जाता है। गाने में अक्षय कुमार, भक्त बनकर भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के प्रमोशन में जुटे हैं। रक्षाबंधन के ट्रेलर से लेकर गानों तक को दर्शक पसंद कर रह हैं। सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच फिल्म का नया गाना डन कर दो (Done Kar Do) रिलीज हो गया है, जिस में वो माता के जागरण के झूमते नजर आ रहे हैं। इस गाने को फैन्स पसंद कर रहे हैं।
हिमेश ने दिया है म्यूजिक
बता दें कि गाना 'डन कर दो' तेजी से यूट्यूब पर व्यूज बटोर रहा है और फैन्स इसे पसंद कर रहे हैं। इस गाने का म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने दिया है और बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं। वहीं इस गाने को नवराज हंस ने अपनी आवाज दी है। वहीं इस गाने की कोरियोग्राफी का क्रेडिट विजय गांगुली को जाता है। गाने में अक्षय कुमार, भक्त बनकर भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं।
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :