रायपुर : राज्यपाल सुश्री उइके से राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत अधिकारीगण ने की सौजन्य भेंट
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत अधिकारीगण ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल सुश्री उइके ने पदोन्नत अधिकारियांे को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होेेंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको नई जिम्मेदारी मिली है ,अब नई ऊर्जा के साथ कार्य करने की आवश्यकता है ।उन्होेंने कहा कि छत्तीसगढ़ एक आदिवासी बाहुल्य प्रांत है ।आप सभी को इन आदिवासी क्षेत्रों के विकास लिए विशेष कार्य करने की आवश्यकता है । उन्होंने अधिकरियों को समाज मेें दीन दुखियों की मदद करने एवं उन्हें त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में कार्य करने को कहा।
इस अवसर पर श्री अरविंद कुमार एक्का, श्री संजय कन्नौजे, श्री सुखनाथ अहिरवार, श्री भगवान उइके, श्रीमती पद्मिनी भोेई, श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी, श्रीमती संतन देवी जांगड़े उपस्थित थी।
Post A Comment
No comments :