रायपुर : मुख्यमंत्री से राईस मिल और एक्सपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन और छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस एक्सपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की।
प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री का विगत वर्ष समय पर धान उठाव और सुव्यवस्थित मिलिंग के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। श्री बघेल ने प्रतिनिधि मंडल से आगामी खरीफ फसल के सुव्यवस्थित उपार्जन एवं कस्टम मिलिंग के संबंध में चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कैलाश रुंगटा, महामंत्री श्री प्रमोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री रोशन चंद्राकर, श्री संदीप धामजानी, श्री योगेश चंद्राकर, श्री मुकेश जैन, श्री शौभिक बगाड़िया भी उपस्थित थे।
Post A Comment
No comments :