मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सपरिवार गृह ग्राम जैत में मतदान किया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सपरिवार गृह ग्राम जैत पहुंचकर त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ग्राम जैत के मतदान केन्द्र में मतदान किया।
उल्लेखनीय है कि ग्राम जैत की पंचायत समरस पंचायत है। इस पंचायत के सभी पंच और सरपंच निर्विरोध चुने गये हैं। ग्राम जैत से वार्ड क्रमांक-13 से बुधनी जनपद पंचायत के सदस्य का निर्वाचन भी निर्विरोध हुआ है। आज केवल जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक-14 के उम्मीदवार के चुनाव के लिए मतदान हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सपरिवार केवल जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए मतदान किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी मतदाताओं से जागरूकता के साथ मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की परम्परा में सबसे बड़ा दान है। सभी मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर मतदान की अपील करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी से अपने-अपने शहरों एवं निकायों के विकास में सहभागी बनने की बात कही।
Post A Comment
No comments :