Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

75 साल बाद भारत से पाक पहुंचीं रीना

वहां जाने के लिए रीना ने कई बार कोशिश है और कई बार पाकिस्तान उच्चायोग से वीजा आवेदन किया था। इतना ही नहीं उन्होंने 1965 में भी ऐसा ही आवेदन किया था लेकिन सफलता नहीं मिली थी।


आजादी के समय भारत पाकिस्तान का विभाजन हुआ था तो उस समय सैकड़ों-लाखों लोगों को इसके दर्द का दंश झेलना पड़ा था। लोगों को अपने घरों को छोड़ पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा था। इसी में से एक रीना वर्मा भी थीं, जिनका परिवार पुणे में आकर बस गया था। उस समय वह 14 साल की थीं और अब वही रीना वर्मा रावलपिंडी स्थित अपने घर गई हैं।

1965 से जाने की कर रही हैं कोशिश
दरअसल, महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली 90 वर्षीय रीना वर्मा छिब्बर 75 साल बाद अपने जन्मस्थान पर पहुंची हैं। वे अटारी से होते हुए पाकिस्तान के लिए रवाना हुई हैं। पाकिस्तान सरकार ने सद्भावना के चलते रीना वर्मा को पाकिस्तान का तीन माह का वीजा दिया है। वहां जाने के लिए रीना ने कई बार कोशिश की है और कई बार पाकिस्तान उच्चायोग से वीजा आवेदन किया था। लेकिन सालों से उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिल सकी थी। इतना ही नहीं उन्होंने 1965 में भी ऐसा ही आवेदन किया था लेकिन सफलता नहीं मिली थी।

आखिरकार 75 साल बाद अपने जन्मस्थान पर पहुंचीं
जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले पोस्ट अपलोड कर उन्होंने एक बार फिर अपने पैतृक घर जाने की इच्छा जाहिर की थी। यह पोस्ट पाकिस्तानी नागरिक सज्जाद हैदर ने देखी और रीना से संपर्क साधा। उनके कहने पर सज्जाद ने रावलपिंडी स्थित उनके आवास की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें भेजी। इसके बाद रीना का संपर्क पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी से हुआ और उन्हें मौका मिल गया।

आगमन पर लोगों ने किया जोरदार स्वागत
फिलहाल अब रीना वर्मा करीब 75 साल बाद जब बुधवार 20 जुलाई को अपने पुराने घर पर पहुंचीं तो उनके आगमन पर उनके पड़ोसियों ने उनपर फूलों की बारिश कर उनका जोरदार स्वागत किया। रीना वर्मा के आगमन पर लोगों ने ड्रम बजाकर उनका स्वागात किया। रीना ने ड्रम की ताल पर लोगों के साथ डांस भी किया। उन्होंने सुबह से लेकर शाम तक अपने घर और पुरानी गलियों में समय व्यतीत किया।

बचपन की यादें ताजा कर हो गईं भावुक
रीना ने अपने माता-पिता और पांच भाई-बहनों के साथ बिताए बचपन की यादों को याद करते हुए कई घंटे अंदर बिताने के बाद उन्होंने कहा कि मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि घर बरकरार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रीना का जन्म रावलपिंडी में हुआ था। उनका घर देवी कालेज रोड पर था। वहीं के माडर्न स्कूल में शिक्षा हासिल की। उनके भाई और बहन भी उसी स्कूल में शिक्षा प्राप्त की।

तीन महीने के लिए गई यहीं पाकिस्तान
रीना करीब तीन महीने के लिए वहां गई हैं। उन्होंने कहा कि अब वह अपने तीन माह के पाकिस्तान प्रवास के दौरान अपनी बचपन की यादों को ताजा कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि उनकी कोशिश होगी कि वह रावलपिंडी में अपने घर पहुंच कर अपनी बचपन की यादों को ताजा करते हुए अपने पुराने दोस्तों से मिलेंगी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]