Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

एक साल में इस स्टाॅक ने दिया 448% का रिटर्न



शेयर बाजार में इस साल काफी गिरावट देखने को मिला है। लेकिन कुछ स्टाॅक ऐसे हैं जिन्होंने इस मुश्किल दौर में भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। इसी लिस्ट में शामिल है स्माॅल कैप कंपनी Panth Infinity Limited, जिसने इस साल निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। अब कंपनी अपने शेयर होल्डर्स को बोनस भी देने जा रही है। आइए पहले जानते हैं कि कैसा रहा है इसका प्रदर्शन?

Panth Infinity Limited का कैसा है प्रदर्शन?

पिछले एक साल के दौरान इस स्टाॅक ने 447.79% की छलांग लगाई है। BSE में एक शेयर का भाव 8 जुलाई 2021 को 9.94 पैसा था। जोकि 7 जुलाई 2022 को बढ़कर 54.45 रुपये के लेवल पर चला गया। वहीं, बीते 6 महीने की बात करें तो इस स्टाॅक ने इस दौरान 302.14% का रिटर्न दिया है। इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव 13.54 रुपये के लेवल से 54.45 रुपये का लेवर पर पहुंच गया। पिछले एक महीने में भी इस स्टाॅक ने निवेशकों 124% का रिटर्न दिया है।

1 लाख पर मिला कितना रिटर्न?

एक महीने पहले जिस किसी ने एक लाख रुपये का निवेश किया होगा उसका रिटर्न बढ़कर 2.24 लाख रुपये हो गया है। वहीं, 6 महीने पहले जिसने एक लाख रुपये का निवेश होगा उसका रिटर्न अब बढ़कर 4 लाख दो हजार रुपये हो गया होगा। ठीक इसी तरह एक पहले जिसने इस स्टाॅक की पहचान करके एक लाख रुपये का निवेश किया होगा उसका रिटर्न आज बढ़कर 5.47 लाख रुपये हो गया होगा।

कंपनी ने 19 जुलाई को बोनस शेयर की तिथि तय किया है। इस दिन कंपनी योग्य शेयरधारकों को हर दो शेयरों पर एक फुली पेड शेयर मिलेगा। जिसका फेस वैल्यू 10 रुपये होगा। बता दें, कंपनी ज्वेलरी से जुड़ा कारोबार करती है। इसका मार्केट कैप 67 करोड़ रुपये का है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]