Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

4 रुपये से ₹965 पर पहुंचा यह शेयर



Multibagger Stock: पिछले एक साल में कई शेयर ऐसे रहे जिससे निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (multibagger penny stock return) मिला है। इस दौरान सबसे अधिक पेनी स्टॉक मल्टीबैगर शेयरों की लिस्ट में शामिल हुए हैं। इन शेयरों में रिकॉर्ड तेजी देखी गई है। आज हम आपको ऐसे ही मल्टीबैगर शेयर (Multibagger share) के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को मात्र 9 महीने में 19,000 पर्सेंट से ज्यादा का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस स्टॉक का नाम है-एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड ( Sel Manufacturing Company Ltd)।

9 महीने में 4.95 रुपये से 965.15 रुपये पर पहुंचा शेयर
SEL Manufacturing Company Ltd के शेयर 9 महीने पहले एनएसई पर 4.95 रुपये (28 अक्टूबर 2021 का बंद भाव) से बढ़कर 4 जुलाई 2022 को NSE पर 965.15 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी के शेयर ने करीबन 19,397.98% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल 2022 में YTD समय के हिसाब से यह शेयर 44.40 रुपये ( 3 जनवरी 2022 का बंद भाव) से बढ़कर 965.15 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गए। इस दौरान इसने 2,073.76 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। हालांकि, इन दिनों शेयरों में गिरावट है और पिछले एक महीने में यह शेयर 5.87% गिरा है।

निवेशकों को तगड़ा रिटर्न
एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने नौ महीने पहले इस शेयर में 4.95 रुपये के हिसाब से 1 लाख रुपये लगाए होते तो यह रकम बढ़कर 2 करोड़ रुपये से ज्यादा होती। वहीं, इस साल 2022 में यदि किसी निवेशक ने 44.40 रुपये के हिसाब से 1 लाख रुपये लगाए होते तो यह रकम बढ़कर 21.73 लाख रुपये होती।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]