Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन, ऋषभ पंत और ईशान किशन में से इन दो को टी20 वर्ल्ड कप में खेलते देखना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है। उन्होंने साथ ही बताया कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत को पंत के साथ सैमसन, कार्तिक और ईशान में से किसको चुनना चाहिए।


आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों ने कमर कसकर तैयारी भी शुरू कर दी है और सभी टीमें अपनी बेस्ट स्क्वॉड के साथ इस टूर्नामेंट में उतरना चाहेंगी। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया था, ऐसे में इस बार टीम इंडिया डबल तैयारी के साथ इस टूर्नामेंट में उतरना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया को सुझाव दिया है कि उन्हें कौन से दो विकेटकीपर बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में चुनने चाहिए।

आईसीसी के रिव्यू शो पर पोंटिंग ने कहा, 'हम देख चुके हैं कि ऋषभ पंत 50 ओवर के मैच में क्या कर सकता है और मैं जानता हूं कि वह टी20 क्रिकेट में क्या कुछ करने के काबिल है। दिनेश कार्तिक ने हाल में अपने करियर का बेस्ट आईपीएल सीजन खेला है। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि ये दोनों ही मेरी टीम में शामिल रहें। दिनेश कार्तिक या फिर हार्दिक पांड्या अगर आपके पास फिनिश करने के लिए ऐसे खिलाड़ी होते हैं, तो आपका बैटिंग लाइन-अप बहुत ही खतरनाक हो जाता है।'

पंत पिछले कुछ समय से आलोचकों के निशाने पर थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में उन्होंने सबकी बोलती बंद कर दी। इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक वनडे इंटरनेशनल मैच में पंत ने 113 गेंद पर नॉटआउट 125 रनों की पारी खेली थी। पोंटिंग ने आगे कहा, 'अगर ऐसी टीम चुनी जाती है तो प्लेइंग इलेवन से ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव या श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ सकता है। हालांकि सूर्यकुमार जिस तरह की फॉर्म में है, मुझे नहीं लगता कि उसे बाहर बैठाया जाएगा। लेकिन ईशान किशन से पहले मैं पंत और दिनेश कार्तिक को चुनूंगा।'
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]