Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Twitter डील कैंसिल कर सकते हैं एलन मस्क

मस्क ने कंपनी पर फर्जी यूजर्स अकाउंट्स के बारे में डेटा छिपाने का आरोप लगाया है। मस्क ने चेतावनी दी कि वह ट्विटर का अधिग्रहण करने के लिए अपने 44 बिलियन डॉलर के सौदे से पीछे हट सकते हैं।


Twitter Deal: एलन मस्क (Elon musk) ट्विटर डील को कैंसिल कर सकते हैं। दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क का मानना है कि ट्विटर स्पैम और फर्जी खातों के बारे में जानकारी नहीं देकर उनके विलय समझौते का उल्लंघन कर रहा है। बता दें कि एलन मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर से स्पैम या फेक अकाउंट की डिटेल्स शेयर करने की मांग की थी। मस्क ने कंपनी पर फर्जी यूजर्स अकाउंट्स के बारे में डेटा छिपाने का आरोप लगाया है। मस्क ने चेतावनी दी कि वह ट्विटर का अधिग्रहण करने के लिए अपने 44 बिलियन डॉलर के सौदे से पीछे हट सकते हैं।

क्या कहा गया लेटर में- जानिए?
मस्क के वकीलों के लेटर में कहा गया है कि ट्विटर अपनी रिस्पॉन्सिबिलिटी को अनदेखा कर रहा है। ऐसे में मस्क के पास डील को समाप्त करने के सभी अधिकार सुरक्षित हैं। बता दें कि इससे पहले मस्क ने कहा था कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर डील (Twitter deal) को फिलहाल के लिए होल्ड पर रख दिया है। एलन मस्क सोशल मीडिया कंपनी से फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की पूरी डिटेल्स मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

खबर भर से गिरा ट्विटर का शेयर
बता दें कि प्री-मार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर के शेयर 5.5% गिरकर 37.95 डॉलर पर थे। ट्विटर में पारदर्शिता की पुरजोर वकालत करने वाले मस्क शुरू से ही इस सोशल मीडिया मंच को फर्जी खातों से मुक्त करने की बात करते रहे हैं। ट्विटर के पास करीब 22.9 करोड़ यूजर्स हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]