Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

अक्षय कुमार की Samrat Prithviraj में हुईं ये 9 गलतियां

सम्राट पृथ्वीराज’ को समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली। इसकी कहानी से लेकर कलाकारों की एक्टिंग में कई कमजोर कड़ियां दिखीं। फिल्म देखने के बाद इसके कई सीन में गलतियों की भरमार नजर आती है।


अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधारित है। अक्षय-मानुषी के अलावा फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद भी अहम रोल में है। भारी भरकम बजट में बनी इस फिल्म की ओपनिंग ठीक ठाक रही जबकि इसके कलेक्शन में और बढ़ोत्तरी की उम्मीद की जा रही थी। ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने 3 दिन में 39 करोड़ कमा लिए हैं। इसकी असली परीक्षा वीकडेज में होगी। फिल्म को समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली। इसकी कहानी से लेकर कलाकारों की एक्टिंग में कई कमजोर कड़ियां दिखीं। फिल्म देखने के बाद इसके कई सीन में गलतियों की भरमार नजर आती है।

सम्राट पृथ्वीराज के सीन में हुईं गलतियां

फिल्म के एक सीन में अक्षय कुमार युद्ध के मैदान में घोड़े से उतरते हैं लेकिन उनके हाथ में ना तो तलवार होती है और ना ही धनुष नजर आता है।

इस सीन में सम्राट पृथ्वीराज यानी अक्षय कुमार, मोहम्मद गोरी के सीने पर वॉर करते हैं लेकिन उनकी तलवार मोहम्मद गोरी को छूती भी नहीं है और वह गिर जाता है।


एक अन्य सीन में क्लोज शॉट में दो शेरों के पीछे दो सैनिकों को घोड़े पर देखा जा सकता है लेकिन जैसे ही दूर का शॉट होता है दोनों सैनिक गायब हो जाते हैं।


अक्षय ने यह तस्वीर फिल्म से शेयर की थी। उनके हाथों को रस्सी से बांधा गया है जो कि बहुत ढीली है। फोटो को लेकर अक्षय को ट्रोल भी किया गया था।

अक्षय कुमार युद्ध के मैदान में तलवार पकड़े दिखते हैं लेकिन अगर आप ध्यान से देखें तो अक्षय ने तलवार काफी आगे पकड़ी हुई है, जहां तलवार की धार शुरू होती है।

अक्षय कुमार नीचे गिरे हुए सैनिक के सीने से दो तीर निकालते हैं लेकिन धनुष पर एक ही तीर चलाते हैं और दूसरा गायब हो जाता है।

लड़ाई का यह दृश्य संजय दत्त पर फिल्माया गया है। इसमें संजय दत्त तलवार से सैनिक को घायल कर देते हैं जबकि उनकी तलवार सैनिक को छूती भी नहीं है।

अक्षय और सोनू सूद रंगों की बौछार के बीच से निकलते हैं लेकिन उन पर रंग की एक चुटकी तक नहीं पड़ती।

मोहम्मद गोरी जब अपने सिंहासन के पास आता है तो पास में एक रस्सी लटकती दिखती है लेकिन जैसे ही वह सामने की ओर देखता है और अपना हाथ उठाता है रस्सी गायब रहती है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]