Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

PAK vs WI: जीत के बाद भी इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान टीम की इस समस्या पर जताई चिंता

पाकिस्तान की मौजूदा वनडे टीम से शान मसूद को बाहर रखा गया है और इसे लेकर कई दिग्गज अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। इंजमाम की भी एंट्री हो गई है। इंजी ने मोहम्मद हैरिस और शान मसूद को लेकर अपनी राय दी है


पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 120 रनों से मात देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। पाकिस्तान की कैरेबियाई टीम के खिलाफ यह लगातार 10वीं वनडे सीरीज जीत है। पाकिस्तान ने पहले वनडे में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी और अब दोनों मैचों में जीत दर्ज करने के बावजूद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने टीम की एक बड़ी समस्या को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। पाकिस्तान की मौजूदा वनडे टीम से शान मसूद को बाहर रखा गया है और इसे लेकर कई दिग्गज अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। अब इसमें इंजमाम की भी एंट्री हो गई है। इंजी ने मोहम्मद हैरिस और शान मसूद को लेकर अपनी राय दी है।

पूर्व कप्तान इंजमाम ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी एक वीडियो में कहा, 'पाकिस्तान की बल्लेबाजी की बात करें तो मुझे लगता है कि मिडल ऑर्डर में नंबर 5 सबसे महत्वपूर्ण स्थान है। इस नंबर पर एक प्रोपर बल्लेबाज को खेलना चाहिए। लेकिन यहां अभी हैरिस खेल रहे हैं, जोकि नए हैं। एक युवा खिलाड़ी के लिए इस नंबर पर खेलना मुश्किल है। हमें उन्हें और आत्मविश्वास देना होगा। मुझे नहीं लगता है कि उन्हें यहां मौका देना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि यह समस्या टी20 और वनडे दोनों में है। शान मसूद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह एक अच्छे क्रिकेटर हैं। अगर हम उन्हें पांचवें नंबर पर आजमाते हैं तो वह बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। यहां तक कि खुशदिल शाह जैसे खिलाड़ियों और अन्य खिलाड़ियों को भी उनसे फायदा होगा। हमारे पास नंबर 4 पर रिजवान हैं और अगर शान पांचवें स्थान पर खेलते हैं तो निचलेक्रम में उनकी भूमिका मैच फिनिश करने की होगी।'
पूर्व कप्तान ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि टीम को अहम बल्लेबाजी नंबर पर 'अनुभवी' खिलाड़ियों की जरूरत है। इंजी ने कहा, 'जब हम ऑस्ट्रेलिया जाएंगे तो हमें इस तरह की पिचें नहीं मिलेंगी, जैसी पिचों पर हम अभी खेल रहे हैं। हमें एक अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत है और हमें इस बारे में सोचना होगा।'
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]